सावन का पावन महीना चल रहा है। सावन में शिव पूजन और शिवलिंग अभिषेक का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि सावन भगवान शिव को इतना प्रिय है कि इस माह में अगर महादेव को मात्र एक लोटा जल भी श्रद्धा से चढ़ाया जाए तो शिव शंभू प्रसन्न हो जाते हैं और भक्त पर अपनी कृपा बरसाते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि न सिर्फ सावन बल्कि रोजाना भी जो शिव जी की पूजा के दौरान शिवलिंग पर जल चढ़ाता है वह बहुत चमत्कारी होता है। ऐसे में उस जल को कभी भी यूं नहीं जाने देना चाहिए। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि आखिर शिवलिंग पर चढ़े हुए जल का क्या किया जा सकता है।
जब भी आप शिवलिंग पर जल चढ़ाएं तो आखिर में शिवलिंग से टपकने वाली कुछ बूंदों को हाथों में लेकर उन्हें ग्रहण कर लें। इससे भगवान शिव का आशीर्वाद आप पर बना रहता है और आपके भीतर की नकारात्मकता भी उस जल की दिव्यता से खत्म हो जाती है।
यह भी पढ़ें: बाथरूम का दरवाजा किस दिशा में होना होता है शुभ?
इसके अलावा, शिवलिंग पर चढ़े हुए जल को एक पात्र में दोबारा इक्कट्ठा कर उसे घर में रखना भी अच्छा माना जाता है। अगर आपके घर में गंगाजल नहीं है तो आप शिवलिंग पर चढ़े हुए जल को भी रख सकते हैं। इसके प्रभाव से घर को लगी बुरी नजर भी उतर जाती है।
यह भी पढ़ें: काशी में क्यों बहती है उल्टी गंगा?
शिवलिंग पर चढ़े हुए जल के साथ आप एक काम और भी कर सकते हैं। अगर जिस मंदिर में जाते हैं वहां शिवलिंग थोड़ी ऊंचाई पर है और उस शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल ऐसे स्थान पर गिरता है जहां निचे खाली जगह हो तो उस जल को एक पात्र में भरकर पेड़-पौधों में डाल दें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शिवलिंग पर चढ़े हुए जला का क्या करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।