Hanuman Chalisa: शास्त्रों में हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ और लाभकारी माना गया है। हनुमान चालीसा के पाठ से न सिर्फ जीवन के संकटों से मुक्ति मिलती है बल्कि हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है। आप में से भी बहुत से लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते होंगे। वहीं, कुछ ऐसे भी होंगे जो हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते होंगे लेकिन समय की कमी के कारण नहीं कर पाते होंगे। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हनुमान चालीसा में कुछ ऐसी चौपाइयां हैं जो संपूर्ण चालीसा के बराबर ही फल प्रदान करती हैं। चलिए जानते हैं उन चौपाइयों के बारे में विस्तार से।
हनुमान चालीसा की चमत्कारी चौपाइयां
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो उसके बदले इन चौपाइयों में से किसी एक चौपाई को रोजाना पढ़ सकते हैं या फिर माला के रूप में जाप कर सकते हैं। इन चौपाइयों के जाप से जीवन में कई शुभ बदलाव दिखने लगेंगे।
यह भी पढ़ें:हनुमान चालीसा पाठ: हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त रखें इन खास नियमों का ध्यान, तब ही मिलेगा मनचाहा फल
वो चौपाइयां हैं: नासै रोग हरे सब पीरा। जपत निरंतर हनुमत बलबीरा।।, अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता।।, विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करिबे को आतुर।।, भीम रूप धरि असुर संहारे। रामचंद्रजी के काज संवारे।
शास्त्रों में बताया गया है कि इन चार चौपाइयों में से किसी भी एक चौपाई का रोजाना पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जी का साथ मिलता है। व्यक्ति के सारे काम बनने लगते हैं। उसके जीवन में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है।
यह भी पढ़ें:Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग
शास्त्रों में इस बात का वर्णन मिलता है कि इन चार चौपाइयों का अगर अखंड पाठ ,किया जाए यानी कि 21 दिनों में 108 बार चौपाइयों का जाप किया जाए तो इससे हनुमान जी सिद्ध हो जाते हैं और साक्षात व्यक्ति को हनुमान जी के उसके समीप होने का आभास होता है।
अगर आप भी रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हनुमान चालीसा की वो कौन सी चौपाइयां हैं जिन्हें बेहद चमत्कारी माना जाता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों