Diwali 2023: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी को क्यों चढ़ाये जाते हैं खील और बताशे

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा का विधान है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी को सफेद चीजों का भोग मुख्य रूप से लगाया जाता है। 

what offered to lakshmi and ganesh during diwali puja
what offered to lakshmi and ganesh during diwali puja

Diwali Bhog: दिवाली का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली मनाई जाती है। इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को पड़ रही है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा का विधान है।

दिवाली से जुड़ी कई परमपराएं हैं जिनका अपना खासा महत्व है। ऐसी ही एक परंपरा है दिवाली पूजा के दौरान लक्ष्मी-गणेश जी को खील और बताशा चढ़ाने की। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्यों लगता है लक्ष्मी-गणेश जी को खील-बताशे का भोग।

दिवाली के दिन क्यों चढ़ाए जाते हैं कि लक्ष्मी-गणेश जी को खील-बताशे?

khil batasha offered to lakshmi ganesh in hindi

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी को सफेद चीजों का भोग मुख्य रूप से लगाया जाता है। दिवाली के दिन चावल (चावल के उपाय) की पहली फसल कटती है इसलिए चावल से बने हर व्यंजन को लक्ष्मी और गणेश जी के आगे चढ़ाते हैं। खील की उत्पत्ति भी धान से होती है। ऐसे में खील चढ़ाना शुभ मानते हैं।

यह भी पढ़ें:Diwali 2023 Lakshami Kadam: दिवाली के दिन मुख्य द्वार के अलावा इस स्थान पर भी लगाएं लक्ष्मी जी के कदम

वहीं, हिन्दू परंपरा में भगवान के भोग में मीठा रखने का भी रिवाज है। ऐसे में दिवाली के दिन पूजा के बाद लक्ष्मी और गणेश जी को खीर एवं बताशे चढ़ाने का विधान है। इसके अलावा, ज्योतिष में ऐसा माना गया है कि खील और बताशे का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। शुक्र सुख के कारक माने जाते हैं।

khil batasha offered to lakshmi ganesh hindi

ऐसे में दिवाली के दिन खील और बताशे चढ़ाने से शुक्र ग्रह जीवन में शुभ परिणाम लेकर आते हैं। व्यक्ति को जीवन में सुख और संपदा मिलती है। शुक्र ग्रह (शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय) कुंडली में मजबूत होते हैं जिससे घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है और पारिवारिक शांति स्थापित होती है। घर की शीघ्रता से उन्नति होती है।

यह भी पढ़ें:Diwali 2023 Diya Vastu: दिवाली के दिन इस दिशा में न जलाएं दिया, उल्टे पैर लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

वहीं, खील और बताशे का चढ़ाने के पीछे का एक कारण और है। यह कारण है कि खील फीकी होती है और बताशे मीठे होते हैं। दोनों को दिवाली पूजा में चढ़ाया जाता है जो जीवन में दोनों रसों के बराबर से होने का प्रतीक है। यानी कि फीकापन और मीठापन जीवन में बराबरी से आता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि दिवाली पूजा के दौरान क्यों श्री गणेश और मां लक्ष्मी को खील एवं बताशे चढ़ाए जाते हैं और क्या है इसका महत्त्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock, pinterest

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP