हाथ में किस पेड़ की जड़ बांधनी चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई पेड़ या पौधे बताये गए हैं जिनकी पूजा करने या उनसे जुड़े उपाय करने से कई लाभ मिलते हैं। कुछ पेड़ ज्योतिष में इतने तीव्र शक्ति के माने गए हैं कि इनकी जड़ को धारण करने से बहुत सी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। 

what happens if we tie tree root in hand
what happens if we tie tree root in hand

Hath Mein Kis Ped Ki Jad Bandhani Chahiye: ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई पेड़ या पौधे बताये गए हैं जिनकी पूजा करने या उनसे जुड़े उपाय करने से कई लाभ मिलते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कुछ पेड़ ज्योतिष में इतने तीव्र शक्ति के माने गए हैं कि इनकी जड़ को धारण करने से बहुत सी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। आइये जानते हैं कि किन पेड़ों की जड़ों को हाथ में धारण करना चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।

हाथ में पहनें केले के पेड़ की जड़

what does tying tree root in hand signifies

केले के पेड़ में बृहस्पति का वास माना गया है। इसके अलावा, केले के पेड़ को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में केले के पेड़ की जड़ को हाथ में बांधने से गुरु ग्रह कुंडली में मजबूत होते हैं और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।

हाथ में पहनें बरगद के पेड़ की जड़

बरगद के पेड़ में त्रिदेवों यानी कि ब्रह्मा, भगवान विष्णु और शिवजी का वास माना गया है। ऐसे में बरगद के पेड़ की जड़ को हाथ में बांधने से तीनों देवों का आशीर्वाद तो मिलता ही है। साथ ही, अकाल मृत्यु जैसे योगों का निर्माण भी नहीं होता है।

what does tying tree root in hand meaning

हाथ में पहनें पीपल के पेड़ की जड़

हाथ में पीपल के पेड़ की जड़ भी पहनना शुभ माना जाता है। पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। साथ ही, पीपल का पेड़ नकारात्मकता को दूर रखता है और सकारात्मकता का संचार करता है। इसलिए पीपल की जड़ पहनें।

यह भी पढ़ें:दुखों का पहाड़ लेकर आता है बुध दोष, ऐसे करें दूर

हाथ में पहनें शमी के पौधे की जड़

शमी के पौधे का संबंध शनि देव से है। ऐसे में शमी की जड़ अगर हम धारण करते हैं तो शनि देव प्रसन्न होते हैं। शनि दोष, साढ़े सती, ढैय्या आदि से राहत मिलती है। शनि देव की कृपा सफलता प्राप्त होती है और राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किस पेड़ की जड़ को हाथों में बांधना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP