kundli se budh dosh kaise kare door

दुखों का पहाड़ लेकर आता है बुध दोष, ऐसे करें दूर

कुंडली में ग्रहों की दिशा और दशा का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ता है। वहीं, ग्रहों की दिशा के आधार पर ही कुंडली में ग्रहों से जुड़े दोषों का निर्माण होता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इन दोषों का निवारण फौरन कर लेना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-02-08, 17:07 IST

Budh Dosh Ko Door Karne Ke Upay: कुंडली में ग्रहों की दिशा और दशा का हमारे जीवन पर बहुत गहरा असर पड़ता है। वहीं, ग्रहों की दिशा के आधार पर ही कुंडली में ग्रहों से जुड़े दोषों का निर्माण होता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इन दोषों का निवारण फौरन कर लेना चाहिए, नहीं तो कई प्रकार की समस्याएं जीवन में आने लग जाती हैं। ऐसा ही एक दोष है बुध दोष जिसके कुंडली में होने से कई परेशानियां नजर आने लगती हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में। 

क्या होता है बुध दोष?

budh dosh door karne ke upay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में बुध ग्रह का स्थान नीचा हो और वह किसी अन्य ग्रह से पीड़ित हो रहे हों तब बुध दोष का निर्माण होता है। इसके अलावा, जब कुंडली में बुध और राहु एक ही स्थान पर हों और राहु बुध पर हावी हो तब भी बुध दोष निर्मित होता है। 

यह भी पढ़ें: बुधवार के दिन करें ये उपाय, दूर होगी घर से दरिद्रता

क्या हैं बुध दोष के लक्षण?

कुंडली में जब भी बुध दोष बनता है तब व्यक्ति की बोलने की क्षमता प्रभावित होने लगती है। बुध दोष के निर्माण के कारण व्यक्ति न अपनी बातों को किसी को समझा पाता है और न ही व्यक्ति किसी और किसी बातों को समझने में सक्षम हो पाता है। उसकी बुद्धि क्षीण हो जाती है।

बुध दोष के कारण व्यक्ति की नौकरी, उसका व्यापार, उस घर-संसार आदि सभी प्रभावित होते हैं। असल में  बुध ग्रह भौतिक सुखों के कारक माने गए हैं जैसे कि वाणी का सुख, घर और वाहन का सुख आदि। बुध दोष के प्रभाव से यह सभी सुख धीर-धीरे दूर होने लग जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: Lord Ganesh: बुधवार के दिन ही क्यों की जाती है गणेश जी की पूजा

कैसे दूर करें बुध दोष? 

budh dosh door karne ka tarika

बुध दोष दूर करने का सबसे आसान और लाभकारी उपाय है गणेश जी की पूजा। बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करें। गणेश जी की पूजा के बाद बुध ग्रह के बीज मंत्र 'ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' का जाप करें। इससे बुध दोष जल्दी ही दूर हो जाएगा और शुभ परिणाम दिखेंगे।  

यह विडियो भी देखें

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कुंडली में मौजूद बुध दोष को कैसे दूर कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi, shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;