घर के मंदिर में रखें इन पेड़-पौधों की जड़, दूर हो जाएगी धन की समस्या

जब लगातार मेहनत के बाद भी धन के मामले में सफलता न मिले तब यहां व्यक्ति की लगन में कमी होती बल्कि कुछ दोष ऐसे होते हैं जो धन को बाधित करने लगते हैं। 

tree roots in home temple benefits

Roots In Home Temple: अक्सर ऐसा होता है कि लाख कोशिशों के बाद भी व्यक्ति पर्याप्त धन नहीं कमा पाता है या फिर पैसा कमा भी ले तो खर्च जल्दी हो जाता है। यानी कि भरपूर मेहनत के बाद भी आर्थिक स्थिति सुधरने की बजाय और गिरती चली जाती है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि जब लगातार मेहनत के बाद भी धन के मामले में सफलता न मिले तब यहां व्यक्ति की लगन में कमी होती बल्कि कुछ दोष ऐसे होते हैं जो धन को बाधित करने लगते हैं जिससे आर्थिक परेशानियां सताने लग जाती हैं।

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि धन बाधित करने वाले दोषों को दूर करने के लिए यूं तो बहुत से उपाय हैं लेकिन सबसे सरल और बिना पैसा खर्च किये जो उपाय वर्णित है वो है पेड़-पौधों की जड़। कुछ पेड़-पौधों की जड़ों को बहुत शुभ माना गया है।

मान्यता है कि इन पेड़-पौधों की जड़ों को मंदिर में रखने से न सिर्फ वास्तु दोष या अन्य सभी दोष दूर हो जाते हैं बल्कि मां लक्ष्मी का घर में वास स्थापित होता है और घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता, शांति और सफलता का आगमन भी होने लग जाता है।

घर के मंदिर में रखें तुलसी की जड़

ghar ke mandir mein rakhe in ped paudho ki jad

तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है। ऐसे में तुलसी की जड़ को मंदिर में रखने से घर में मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी की पूजा के नियम) का आगमन होता है। गहर की स्थिति सुधरने लगती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

यह भी पढ़ें:कर्ज और तंगी से छुटकारा दिला सकती है इस जानवर की अंगूठी, जानें पहनने के नियम और लाभ

घर के मंदिर में रखें केले के पेड़ की जड़

केले के पेड़ में बृहस्पति और भगवान विष्णु का वास माना गया है। असी में केले के पेड़ की जड़ को घर के मंदिर में रखने से भगवान विष्णु की कृपा घर पर बनी रहती है। साथ ही, बृहस्पति कुंडली में मजबूत होते हैं।

घर के मंदिर में रखें बरगद की जड़

ghar ke mandir mein rakhni chahiye in ped paudho ki jad

बरगद का घर में उगना अशुभ माना जाता है। यह परिवार में दरार पड़ने का प्रतीक है लेकिन बरगद (घर में बरगद के उगने का मतलब) को पूजनीय माना गया है। ऐसे में घर के मंदिर में इसकी जड़ रखना शुभ है। इससे अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है।

यह भी पढ़ें:घर की इन जगहों पर नहीं बनवाना चाहिए टॉयलेट

घर के मंदिर में रखें शमी की जड़

घर के मंदिर में शमी के पौधे की जड़ रखना भी शुभ होता है। शमी के पौधे कई जड़ रखने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा परिवार पर बरसती है। शनि दोष दूर होता है और कुंडली में शनि शुभता प्रदान करते हैं।

अगर आप भी धन की समस्या से परेशान हैं और अपनी आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकरी के अनुसार, अपने घर के मंदिर में इन पेड़-पौधों की जड़ रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको लाभ नजर आने लगेगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP