Bathroom Ka Door Kis Disha Mein Hona Chahiye: वास्तु शास्त्र में घर के बाथरूम और टॉयलेट को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। शास्त्र कहता है कि घर का बाथरूम या टॉयलेट वो स्थान होता है जहां सबसे ज्यादा ऊर्जा संचारित होती है। यह ऊर्जा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों में हो सकती है। इसी कारण से वास्तु शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि बाथरूम या टॉयलेट से जुड़े वास्तु नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बाथरूम का दरवाजा वास्तु में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसलिए इसकी दिशा भी सही होनी चाहिए, नहीं तो घर में नकारात्मकता के साथ-साथ वास्तु दोष भी बढ़ता है। तो चलिए जानते हैं कि किस दिशा में बाथरूम का दरवाजा होना अच्छा माना जाता है।
बाथरूम हमेशा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए। इस दिशा में बाथरूम बनाने से नेगेटिव एनर्जी का संचार कम होता है और सकारात्मकता बढ़ती है। वहीं, उत्तर दिशा में बाथरूम है तो उसका दरवाजा उस जगह बनाएं जहां से बाथरूम के अंदर से उसे खोलने पर सामने की ओर यानी कि मुंह के सामने की ओर पश्चिम दिशा हो।
यह भी पढ़ें: इस दिशा में न लगाएं नारियल का पेड़, बढ़ सकता है पारिवारिक क्लेश
वहीं, बाथरूम को कभी भी दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण पूर्व दिशा में नहीं बनवाना चाहिए। हालांकि अगर बाथरूम उत्तर-पश्चिम दिशा में है और बाथरूम के दरवाजे को अंदर की ओर से खोलने पर सामने दक्षिण-पूर्व दिशा पड़ती है, तो यह शुभ माना जाता है। इससे घर में मौजूद कैसा भी दोष अपने आप ही नष्ट होने लग जाते हैं।
यह भी पढ़ें: सोते समय सिरहाना खाली क्यों छोड़ना चाहिए?
इसके अलावा, अगर आपके बाथरूम का दरवाजा उत्तर दिशा में खुलता है या फिर पूर्व दिशा में खुलता है तो फिर बाथरूम कसी भी दिशा में बना हो उसका कोई भी बुरा प्रभाव घर पर नहीं पड़ता है और न ही वास्तु दोष उत्पन्न होता है। इस बात का ध्यान रखें कि बाथरूम का दरवाजा टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। यह अशुभ होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर के बाथरूम का दरवाजा किस दिशा में होना चाहिए और क्या है इसके पीछे का वास्तु तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।