भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर, दिन शनिवार को पड़ रही है। गणेश चतुर्थी के साथ ही 10 दिवसीय गणपति पर्व भी शुरू हो जाएगा। इस दौरान गणपति बप्पा को घर में स्थापित कर उनकी पूजा करने का विधान है। साथ ही, गणेश जी को इन 10 दिनों के दौरान कई प्रकार की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। हालांकि ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कौन सी ऐसी चीजे हैं जिन्हें गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को नहीं अर्पित करनी चाहिए।
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को न चढ़ाएं दूध
गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमां के दर्शन करना वर्जित माना गया है। ऐसे में चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं को गणेश जी को भूल से भी अर्पित नहीं करना चाहिए। दूध का संबंध चंद्रमा से होता है। ऐसे में गणेश जी को इस दिन दूध न चढ़ाएं।
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को न चढ़ाएं अक्षत
अक्षत का नाता भी चंद्रमा से बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जहां एक ओर इस दिन चंद्रमा के दर्शन से कलंक लगता है तो वहीं, दूसरी ओर गणेश जी को चावल चढ़ाने से अशुभता आ सकती है। इसलिए सिर्फ इस दिन चावल न चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर गलती से दिख जाए चांद, तो जरूर करें ये उपाय
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को न चढ़ाएं चांदी
गणेश चतुर्थी के दिन अक्सर कई लोग गणेश जी को चांदी काक सिका या छत्र अर्पित करते हैं। वहीं, कुछ लोग चांदी की माला भी पहनाते हैं। बता दें कि चांदी का संबंध भी चंद्रमा से ही है। इसलिए गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को चांदी न चढ़ाएं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को क्या नहीं अर्पित करना चाहिए और क्या है उसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों