utpanna ekadashi 2024 ka daan

Utpanna Ekadashi Daan 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन दान में क्या देना चाहिए?

उत्पन्ना एकादशी के दिन जहां एक ओर विष्णु पूजन का अत्यधिक महत्व है तो वही, दूसरी ओर इस दिन दान करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है। 
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 08:00 IST

हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की उत्पन्ना एकादशी जो इस साल 26 नवंबर, दिन मंगलवार को पड़ रही है। उत्पन्ना एकादशी के दिन एकादशी माता का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ एकादशी माता की पूजा भी की जाती है। उत्पन्ना एकादशी के दिन जहां एक ओर विष्णु पूजन का अत्यधिक महत्व है तो वही, दूसरी ओर इस दिन दान करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन कौन सी वस्तुएं दान में दें।

उत्पन्ना एकादशी के दिन करें वस्त्रों का दान

utpanna ekadashi pr kya daan kare

उत्पन्ना एकादशी मार्गशीर्ष माह में आती है यानी कि इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार नवंबर का महीना। इस माह में हल्की-हल्की ठंड पदनी शुरू हो जाती है। असी में अगर इस अमाह की पहली एकादशी यानी कि उत्पन्ना एकादशी के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति या जानवर को वस्त्रों का दान किया जाए या गरम वस्त्र पहनाए जाएं तो इससे पुण्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi Upay 2024: धन-वैभव प्राप्ति के लिए उत्पन्ना एकादशी के दिन करें ये उपाय

उत्पन्ना एकादशी के दिन करें गौ का दान

उत्पन्ना एकादशी के दिन गौ का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। अगर गौ दान करना आपकी क्षमता के बाहर है तो आप गौ सेवा कर सकते हैं या फिर गौ सेवा के लिए धन का दान कर सकते हैं। इससे सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा और भगवान श्री कृष्ण प्रसन्न होंगे और उनकी विशेष कृपा मिलेगी। गौ माता का सानिध्य भी आपको और आपके पूरे परिवार को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन इन स्थानों पर जलाएं दीपक, सभी बाधाएं होंगी दूर

उत्पन्ना एकादशी के दिन करें अन्न का दान

utpanna ekadashi pr kya daan mein de

उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए 7 प्रकार के स्नाज का दान किसी जरूरतमंद को करना चाहिए। यह जरूरी नहीं कि आप यह दान किसी मनुष्य को या फिर मंदिर में ही दें। आप यह 7 प्रकार के अनाज से कोई व्यंजन बनाकर किसी मूक जीव यानी कि पशु-पक्षी को भी खिला सकते हैं। शास्त्रोक्त अनुसार उत्पन्ना एकादशी के दिन जीव सेवा करना श्रेयस्कर माना गया है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर उत्पन्ना एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;