मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि एकादशी माता का जन्म इस माह में हुआ था और जिस दिन वह प्रकट हुई थीं उस दिन को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाने लगा। उत्पन्ना एकादशी से ही सभी एकादशी व्रत का आरंभ हुआ था।
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन कुछ उपायों को अवश्य करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि एकादशी की शुरुआत जिस तिथि से हुई वह तिथि भगवान विष्णु की समग्र तिथि मानी जाती है और इस तिथि पर कुछ उपाय करने से विशेष लाभ मिलते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन कौन से उपाय करें।
उत्पन्ना एकादशी के दिन करें सुख-समृद्धि के उपाय
एक लाल कपड़े में एक मुट्ठी अक्षत और 7 लौंग बांधें। इसके बाद एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में इस पोटली को घर की तिजोरी में रख दें। इससे घर में धन-धान्य बना रहेगा और पारिवारिक क्लेश भी दूर होगा।
यह भी पढ़ें:भगवान विष्णु को नारियल किस दिन चढ़ाना चाहिए?
उत्पन्ना एकादशी के दिन सफलता प्राप्ति के उपाय
उत्पन्ना एकादशी के दिन भवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें गेंदे के फूल या फिर माला अर्पित करें। इसके बाद उन फूलों को उस वस्तु के साथ रख दें जो आपकी नौकरी, व्यापार या पढ़ाई से जुड़ी हुई हो।
उत्पन्ना एकादशी के दिन मनोकामना पूर्ति के उपाय
अगर आपकी कोई मनोकामना है जो लंबे समय से अधूरी है तो उसे तांबे के पत्र या पीपल के पत्ते के ऊपर लिख कर भगवान विष्णु को चढ़ा दें। इससे जल्दी ही आपकी वह इच्छा श्री हरि विष्णु पूरी कर देंगे।
यह भी पढ़ें:भगवान विष्णु शेषनाग पर ही विश्राम क्यों करते हैं?
उत्पन्ना एकादशी के दिन ग्रह दोष दूर करने के उपाय
अगर कोई ग्रह आपको परेशान कर रहा है या फिर कुंडली में किसी ग्रह की स्थिति कमजोर है तो उस ग्रह का नाम एक पर्ची पर लिखकर भगवान विष्णु के सामने रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर उत्पन्ना एकादशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए और क्या हैं उन उपायों से मिलने वाले लाभ।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों