
Kya Hota Hai Stree Dosha: ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के दोष बताये गए हैं जिनका कुंडली में होना बहुत घातक माना जाता है। यह दोष न सिर्फ जिस व्यक्ति की कुंडली में हैं उसे नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि उस व्यक्ति के घर-परिवार पर भी बहुत बुरा असर डालते हैं। इन्हीं दोषों में से एक है स्त्री दोष।
यूं तो यह स्त्री दोष है लेकिन यह पुरुष की कुंडली में बनता है और जिस भी पुरुष की कुंडली में यह बनता है उसे बहुत कष्ट भोगने पड़ते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि स्त्री दोष पितृ या ग्रह दोष के समान ही भयंकर है और इसके प्रभाव से व्यक्ति को कई प्रकार के नुकसान होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति बुध के नक्षत्र यानी कि अश्लेशा, जेष्ठा या रेवती नक्षत्र में हो तब स्त्री दोष का निर्माण होता है।
इसके अलावा, अगर जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति केतु के नक्षत्र यानी कि अश्वनी, मघा या मूल नक्षत्र (इन नक्षत्रों में नहीं लेना चाहिए कर्ज) में हो तब भी स्त्री दोष का निर्माण होता है।
यह भी पढ़ें: क्या होता है गजलक्ष्मी योग? जानें इसके लाभ
यह दोष पुरुष की कुंडली में लगता है और जिस भी पुरुष की कुंडली में यहं दोष होता है उसके जीवन में मौजूद सभी स्त्रीयां भयानक कष्ट उठाती हैं।

स्त्री दोष के कुंडली में निर्माण से जहां जातक को आर्थिक तंगी (आर्थिक तागी दूर करने के उपाय) का सामना करना पड़ता है वहीं, जातक की पत्नी को स्वास्थ्य हानि झेलनी पड़ती है।
इसके अलावा, जातक की सगी बहन या मां को भी गंभीर कष्ट भोगने पड़ते हैं। उदाहरण के रूप में बहन के विवाह में देरी होने लग जाती है।
यह भी पढ़ें: Guru Chandal Yoga: क्या है गुरु चांडाल योग? क्यों कुंडली में इसके होने से सफलता लेती है मुंह मोड़
साथ ही, मां का स्वास्थ्य गिरने लगता है और किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। मां की आयु पर संकट आने लगता है।
ऐसा माना जाता है कि इस दोष से शांति पान एके लये शुक्र ग्रह से जुड़े उपाय करने चाहिए और मां लक्ष्मी की नियमित पूजा करनी चाहिए।
अगर आपके घर में भी आपको यह सब संकेत नजर आ रहे हैं तो समझ लीजिए कि यह निश्चित रूप से स्त्री दोष है जिसके कारण आपके परिवार को कष्ट भोगना पड़ रहा है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।