शास्त्रों में शिवलिंग पूजा का बहुत महत्व माना गया है। ग्रंथों के अनुसार, शिवलिंग में समस्त शिव परिवार समाहित है। ऐसे में शिवलिंग पूजा करने से पूरे शिव परिवार की आराधना एक साथ हो जाती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पूजन और भी हितकारी माना गया है क्योंकि शास्त्रों में यह दिन शिव जी को समर्पित है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पूजा के दौरान शिवलिंग का श्रृंगार भी करना चाहिए। इससे न सिर्फ भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं बल्कि व्यक्ति को जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि शिव जी का कौन -कौन सा श्रृंगार करना चाहिए और क्या है उस श्रृंगार से जुड़े लाभ।
शिवलिंग को सबसे पहले चंदन का लेप लगाएं। फिर शिवलिंग पर जनेऊ लपेटे। इसके बाद काले तिल और बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करें। चंदन के श्रृंगार से व्यक्ति के मन से किसी भी प्रकार का भय दूर होता है। व्यक्ति में निडरता का संचार होता है।
यह भी पढ़ें: घर में होने लगें ये घटनाएं तो समझ लें आपसे प्रसन्न हैं मां लक्ष्मी
सबसे पहले एक कटोरी में पांच मेवा ले लें। यह पान्ह्क मेवा हैं: बादाम, काजू, छुवारा, मखाना, किशमिश आदि। इसके बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और पांच मेवा का प्रयोग करते हुए शिवलिंग को सजाएं। इससे श्रृंगार से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
भांग का श्रृंगार करने के लिए भांग, मेंहदी, धूप, नारियल की जटा आदि सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। शिवलिंग की पूजा के दौरान सबसे पहले शिवलिंग पर महंदी लगाएं। शिवलिंग के ऊपरी भाग पर नारियल की जटा लगाएं और भांग-धूप चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें: कपड़ो में लाल मिर्च रखने से क्या होता है?
शिवलिंग पूजा के दौरान सबसे आसान श्रृंगार है भस्म का। भस्म श्रृंगार के दौरान एक सूती कपड़े में भस्म भरकर शिवलिंग पर पूर्ण श्रद्धा से उड़ायें। भस्म का श्रृंगार करने से व्यक्ति को आत्मिक और मानसिक बल प्राप्त होता है। व्यक्ति को शारीरिक शक्ति मिलती है।
यह विडियो भी देखें
शिवलिंग पर पांच प्रकार के फलों को चढ़ाकर गूग्गल धूप करने और घी का दीपक जलाने को ही फलाश्रृंगार कहते हैं। इस श्रृंगार को करने से व्यक्ति को पारिवारिक शांति प्राप्त होती है और संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हर सोमवार के दिन या फिर रोजाना आप भगवान शिव का कौन-कौन सा श्रृंगार कर सकते हैं और क्या है उनका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।