
ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का अपना विशेष महत्व है और मुख्य रूप से केतु ग्रह को छाया ग्रह माना जाता है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में अलग तरह से बदलाव लाता है। यही नहीं जब केतु ग्रह किसी राशि में गोचर करता है तो उसके जीवन में भी अलग-अलग परिवर्तन होते हैं। ज्योतिष शास्त्र में केतु को एक शक्तिशाली ग्रह माना जाता है, जो भौतिक इच्छाओं से दूर जाने, आध्यात्मिक जागृति और अचानक होने वाले परिवर्तनों का प्रतीक माना जाता है। केतु का प्रभाव कई बार तुरंत दिखाई नहीं देता है। खासतौर पर जब केतु किसी नई राशि में गोचर करता है, तो उसका असर केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं रहता है बल्कि उसके करियर, धन, संबंध और मानसिक स्थिति पर भी इसका गहरा प्रभाव होता है। नए साल के पहले महीने में यानी कि जनवरी 2026 में केतु का गोचर एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना है। जनवरी महीने में केतु अपनी स्थिति बदलते हुए कुछ राशियों पर विशेष कृपा दिखा सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि केतु के गोचर से किन राशियों को आर्थिक लाभ हो सकता है।
मेष राशि राशि चक्र की पहली राशि मानी जाती है और इस राशि में केतु का गोचर विशेष रूप से प्रभावशाली होने वाला है। इस दौरान आपको करियर में सफलता मिलने के साथ आर्थिक लाभ के योग भी दिखाई देंगे। अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको इस दौरान कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। आपकी मौजूदा नौकरी में भी लाभ के योग हैं और आपके जीवन में इसके सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान आपको पदोन्नति मिलने के योग हैं।

वृषभ राशि के लोगों के लिए केतु का गोचर बहुत लाभकारी हो सकता है। इस दौरान आपको पुराने समय से चली आ रही समस्याओं से बाहर आने में मदद मिलेगी। इस दौरान आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी होने के योग बन रहे हैं। अगर आप किसी बड़े निवेश का मन बना रही हैं तो आपके लिए समय अच्छे योग दिखा रहा है। इस दौरान आपके लिए धन लाभ के योग बनेंगे। आपको किसी रुके हुए प्रोजेक्ट से धन लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
केतु के गोचर से आपके लंबे समय से रुके हुए काम बनने लगेंगे और काफी समय से चली आ रही बाधाएं दूर होंगी। जीवन में सफलता पाने के लिए आपकी मेहनत रंग लाएगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। अगर आप काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। आपको बिजनेस में भी लाभ मिल सकता है और मुनाफा होने के योग हैं। इस दौरान किसी बड़ी समस्या का समाधान होने के योग हैं।

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए केतु का गोचर कई शुभ संकेत लेकर आ रहा है। अगर आप लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं तो ये तलाश पूर्ण होगी। साथ ही, अगर आप शादी करने की योजना बना रही हैं तो इस दौरान आपकी शादी के योग हैं। केतु के गोचर से आपको अपार धन लाभ हो सकता है और आप अगर शादीशुदा हैं तो आपको जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। आपके करियर में इस दौरान बदलाव आ सकता है और ये आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
मीन राशि के लिए केतु का गोचर बहुत शुभ हो सकता है और इस दौरान मीन राशि के लोगों को कई क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है और आप जिस नौकरी में पहले से हैं उसमें लाभ के योग हैं। इस पूरे समय में आपको वर्कप्लेस में अपने सीनियर्स का साथ मिल सकता है और धन लाभ के योग बन सकते हैं।
केतु के गोचर से इन राशियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के योग बन रहे हैं। अगर आपकी राशि इनमें से है तो आप भी इस अनुमान के अनुसार आने वाले समय को योजनाएं बना सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।