Vivah Panchami Upay 2024: शीघ्र विवाह के लिए विवाह पंचमी पर करें ये उपाय

विवाह पंचमी को लेकर ऐसा माना जाता है कि इस दिन भूल से भी विवाह नहीं करना चाहिए लेकिन वहीं, दूसरी ओर इस दिन वैवाहिक जीवन से जुड़े या फिर जल्दी शादी से संबंधित कुछ उपाय करना बहुत लाभकारी माना जाता है।
vivah panchami 2024 ke upay

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन विवाह पंचमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था। ऐसे में विवाह पंचमी के दिन श्री राम और माता सीता की पूजा का विधान है। इस साल विवाह पंचमी 6 दिसंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। विवाह पंचमी को लेकर ऐसा माना जाता है कि इस दिन भूल से भी विवाह नहीं करना चाहिए लेकिन वहीं, दूसरी ओर इस दिन वैवाहिक जीवन से जुड़े या फिर जल्दी शादी से संबंधित कुछ उपाय करना बहुत लाभकारी माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से।

जल्दी शादी के लिए विवाह पंचमी के उपाय

jaldi shadi ke jyotish upay

अगर आपकी शादी में किसी प्रकारका ग्रह दोष अड़चन पैदा कर रहा है तो इसके लिए ग्रह दोष हेतु पूजा कराने से पहले एक बार विवाह पंचमी के दिन एक लाल कपड़े में तुलसी की 9 पत्तियां रखें और उन पत्तियों पर हल्दी-कुमकुम लगाएं। इसके बाद उन पत्तियों को उस कपड़े में बांधकर उस लड़के या लड़की के हाथ में बांध दे जिसकी शादी में देरी हो रही है। इससे ग्रह शांत होंगे और विवाह में हो रही देरी भी दूर हो जाएगी।

अगर बार-बार रिश्ता बनते-बनते टूट जाता है या फिर विवाह में देरी इसलिए हो रही है कि प्रेम विवाह के लिए माता-पिता नहीं मां रहे हैं तो ऐसे में एक एक मुट्ठी चावल, एक मुट्ठी में जितनी हल्दी की गांठ आ जाएं उतनी गांठे और पांच लाल फूल पीले कपड़े में बांधकर अपने घर के मंदिर में रख दें और भगवान से प्रार्थना करें। जल्दी ही माता-पिता मां जायेंगे और शादी के योग बनने लगेंगे। ध्यान रहे यह उपाय विवाह पंचमी पर करें।

यह भी पढ़ें:माता सीता के इन नामों का जीवन पर पड़ता है गहरा प्रभाव, जानें इनका अर्थ और महत्व

अगर किसी शत्रु द्वारा आपके विवाह में बाधा आ रही है तो ऐसे में उस शत्रु को शांत कर उसपर विजय प्राप्त करने एवं अपनी शादी की बाधा को दूर करने के लिए माता सीता के 'जानकि त्वां नमस्यामि सर्वपापप्रणाशिनीम्' या 'उत्पत्ति स्थिति संहारकारिणीं सर्वदेहिनम् ।। श्री जानकी रामाभ्यां नमः ।।' मंत्र का रोजाना 21 बार पाठ करें। यह मुश्किल जरूर है पर इससे माता सीता की कृपा आप पर अवश्य होगी और आपके विवाह के योग बनेंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP