मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन विवाह पंचमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री राम और माता का सीता का विवाह कराया जाता है। साथ ही, सिया राम की विशेष पूजा का भी विधान है। इसके अलावा, विवाह पंचमी के दिन माता सीता और श्री राम के निमित्त दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि विवाह पंचमी के दिन कौन सी चीजों का दान करना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।
विवाह पंचमी पर करें श्रृंगार वस्तु का दान
सोलह श्रृंगार को सुहागिन स्त्री की सबसे मूलभूत शक्ति माना जाता है क्योंकि यह श्रृंगार सिर्फ सजने संवारने का सामान नहीं है बल्कि हर एक वस्तु से जुड़े ग्रह की शुभता प्राप्ति का मार्ग भी है। ऐसे में विवाह पंचमी के दिन किसी सुहागिन स्त्री को सोलह श्रृंगार के सामान का दान करें। इससे वैवाहिक जीवन लंबा और स्थाई बनेगा।
विवाह पंचमी पर करें कौड़ियों का दान
कौड़ियों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, कौड़ियां मां लक्ष्मी को प्रिय भी हैं। ऐसे में मां लक्ष्मी स्वरूपा माता सीता का ध्यान करते हुए विवाह पंचमी के दिन कौड़ियों का दान करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। संपन्नता और सकारात्मकता का वास दांपत्य रिश्ते में मजबूत एवं अखंड बना रहता है।
विवाह पंचमी पर करें पालकी का दान
अगर किसी लकड़ी की शादी में बाधा आ रही है या फिर किसी न किसी वजह से रिश्ता बनते-बनते टूट रहा है तो ऐसे में जिस कन्या के विवाह में देरी हो रही है उस कन्या के हाथों से विवाह पंचमी के दिन एक पालकी का दान करवाएं। पालकी खिलौने के रूप में होनी चाहिए और किसी भी धातु की हो सकती है। इससे जल्दी विवाह के योग बनेंगे।
विवाह पंचमी पर करें हल्दी गांठ का दान
हल्दी की गांठ का इस्तेमाल न सिर्फ वैवाहिक जीवन के कलेस को दूर करने में मददगार साबित होता है बल्कि प्रेम संबंध को मजबूत बनाने या विवाह की बाधाओं को नष्ट करने के लिए भी कारगर माना जाता है। ऐसे में विवाह पंचमी के दिन हल्दी की गांठ का दान करें और आपको इनमें से जो समस्या है उसके लिए प्रार्थना करें। आपको लाभ मिलेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों