राखी का त्योहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए पूजा करती हैं। यह त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसलिए बहनें पहले से ही इस दिन की तैयारी करके रखती हैं। लेकिन थाली को उसी दिन सजाया जाता है। ऐसे में हम कुछ ऐसे सामान को थाली पर रखते हैं, जिससे पूजा अधूरी रह जाती है। इसकी जानकारी हमने पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से ली। साथ ही, इस बात को जाना कि किस तरह की चीजों को हमें थाली में नहीं रखना चाहिए था।
टूटे हुए अक्षत राखी की पूजा थाली में न रखें
राखी की थाली बेहद खास होती है। इसलिए आपको इसमें सही चीजों को रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पूजा में पवित्रता बनी रहती है। इसलिए पंडित जी के अनुसार थाली में कभी भी टूटे हुए चावल को न रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि टूटे हुए चावल का प्रयोग पूजा में विघ्न उत्पन्न कर सकता है और नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है। हमेशा साबुत और साफ चावल का ही प्रयोग करें।
बासी फूल को थाली में न रखें
फूल अपनी सुंदरता और सुगंध से सकारात्मकता फैलाते हैं, लेकिन बासी या मुरझाए हुए फूल नकारात्मकता और दुर्भाग्य का प्रतीक होते हैं। पूजा में हमेशा ताजे फूलों का ही उपयोग करना चाहिए। मुरझाए हुए फूलों से आपकी पूजा में असर पड़ता है। इसलिए राखी की थाली में भी आपको इस तरह के फूलों को नहीं सजाना चाहिए।
खंडित दीपक को राखी की थाली पर न रखें
दीपक अग्नि का प्रतीक है और इसे ईश्वर का स्वरूप माना जाता है। पूजा की थाली कभी भी टूटे हुए दीपक को नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे नेगिटिव एनर्जी आती है। साथ ही, इससे पूजा की थाली भी अधूरी रहती है। ऐसा कहा जाता है कि खंडित चीजों का इस्तेमाल करने से जीवन पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप थोड़े से भी टूटे हुए दीपक का इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय कितनी गांठ लगानी चाहिए?
प्लास्टिक की राखी को थाली में न सजाएं
जब भी आप अपनी राखी की थाली को सजाएं तो इसमें खरीदकर प्लास्टिक की राखी को न रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी पवित्रता भंग हो सकती है। इसलिए आप सूती धागे, रेशम, या प्राकृतिक सामग्री से बनी राखी बांधे। आप चाहें तो इसकी जगह पर आप चांदी की राखी को लेकर भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भाई को राखी बांधने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, पंडित जी से जानें नियम
पंडित जी का कहना है कि इन बातों का ध्यान रखने से आपकी राखी की पूजा अधिक फलदायी और शुभ होगी। एक साफ और पवित्र थाली के साथ ही, आप अच्छे से पूजा कर पाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों