
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव की चाल और उनके 'पाए' का विशेष महत्व माना गया है। जब भी शनि राशि परिवर्तन करते हैं तो वे अलग-अलग धातुओं के पाए पर सवार होते हैं जैसे सोना, चांदी, तांबा और लोहा। इनमें 'चांदी के पाए' को सबसे शुभ और लाभकारी माना जाता है। चांदी शीतलता और शांति का प्रतीक है, इसलिए जब शनि चांदी के पाए पर चलते हैं तो वे अपने क्रूर प्रभाव को कम कर देते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। साल 2026 में शनि का गोचर कई राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है जिससे जीवन में सुख-समृद्धि और स्थिरता आएगी। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि साल 2026 में शनि द्वारा चांदी के पाए धारण करने से किन राशियों को लाभ होगा?
ज्योतिष गणना के अनुसार, जब शनि किसी राशि से दूसरे, पांचवें या नौवें भाव में गोचर करते हैं तो उसे चांदी का पाया कहा जाता है। इसे 'रजत पाद' भी कहते हैं। चांदी के पाए पर सवार शनि देव जातक को आर्थिक मजबूती प्रदान करते हैं।

इस दौरान व्यक्ति के अटके हुए काम पूरे होने लगते हैं और घर में मांगलिक कार्य जैसे विवाह या संतान जन्म के योग बनते हैं। यह समय मानसिक शांति और पारिवारिक सुख के लिए सबसे उत्तम माना जाता है क्योंकि शनि की कठोरता यहाँ कम हो जाती है।
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ शनि की अपनी राशि है। 2026 में चांदी के पाए पर शनि का होना आपके लिए भाग्योदय लेकर आएगा। जो लोग लंबे समय से कर्ज या बीमारी से परेशान थे, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। व्यापार में विस्तार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वालों के लिए यह समय करियर में बड़ी छलांग लगाने वाला होगा। यदि आप विदेश जाने या उच्च शिक्षा की योजना बना रहे हैं, तो सफलता आपके कदम चूमेगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए शनि का यह गोचर निवेश से लाभ दिलाने वाला रहेगा। प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे और रिश्तों में मधुरता आएगी।
सोमवार या शनिवार को चांदी की अंगूठी या चैन धारण करना लाभदायक होता है। नियमित रूप से शनि चालीसा पढ़ने से शनि देव प्रसन्न रहते हैं और नकारात्मकता दूर होती है।
शनि देव न्याय के देवता हैं, इसलिए गरीबों और जरूरतमंदों को काला तिल, छाता या जूते दान करने से विशेष पुण्य मिलता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।