सनातन धर्म में वैशाख पूर्णिमा का व्रत बेहद सौभाग्यशाली माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है। इस दिन भगवान विष्णु की सत्यनारायण रूप में पूजा करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। कई भक्त व्रत रखते हैं और सत्यनारायण कथा का पाठ करते हैं। इतना ही नहीं, इस दिन दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है। अब ऐसे में अगर आप इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैं तो उन्हें क्या-क्या चढ़ाने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं अक्षत
वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को अक्षत चढ़ाने का विशेष महत्व है। अक्षत को समृद्धि और प्रचुरता का प्रतीक माना जाता है। मां लक्ष्मी धन और वैभव की देवी हैं, इसलिए उन्हें अक्षत चढ़ाने से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती और समृद्धि बनी रहती है। आप इस दिन अक्षत को कुमकुम या हल्दी में रंगकर भी चढ़ा सकते हैं। पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना भी फलदायी होता है।
वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं कौड़ी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कौड़ी शुक्र और चंद्रमा से संबंधित है। इसे मां लक्ष्मी को चढ़ाने से कुंडली में इन ग्रहों से जुड़े दोष शांत होते हैं। कौड़ी को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। इसे घर में रखने या पूजा में चढ़ाने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है। आप मां लक्ष्मी को 5 या फिर 11कौड़ी चढ़ा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Vaishakh Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा के दिन किस पेड़ की पूजा करने से मिलेगा मनचाहा परिणाम, ज्योतिष से जानें
वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं मोती
मोती चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्हें पवित्रता, शांति और शुभता का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में मोती को धन और समृद्धि से भी जोड़ा जाता है। वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को मोती चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन की प्राप्ति के योग बनते हैं। अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा और शुक्र की स्थिति कमजोर है तो मोती चढ़ाने के दौरान मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप अवश्य करें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Vaishakh Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को जरूर चढ़ाएं ये 3 चीजें, सभी मनोकामनाएं हो सकती हैं पूरी
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों