हिंदू धर्म में सभी माह को शुभ माना गया है, लेकिन वैशाख माह को उत्तम कहा जाता है। इस माह में भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, हनुमान जी और शनिदेव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस माह में इनकी पूजा करने से व्यक्ति का भाग्योदय हो सकता है और जीवन में चल रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है। आपको बता दें, इस माह को दानमाह के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इस माह में जितना दान किया जाए, उतना ही व्यक्ति को शुभ परिणाम मिलता है। अब ऐसे में मोक्ष प्राप्ति के लिए इस माह में किस पेड़-पौधे की पूजा करने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
वैशाख माह में करें पीपल के पेड़ की पूजा
वैशाख माह में पीपल के वृक्ष की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि पीपल के जड़ में विष्णु, तने में केशव और पत्तों में नारायण का वास होता है। इसकी पूजा करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शनिवार के दिन पीपल की पूजा का विशेष महत्व है। सुबह स्नान के बाद पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और उसकी परिक्रमा करें। आप दीपक भी जला सकते हैं और मिठाई का भोग लगाएं।
वैशाख माह में करें तुलसी के पेड़ की पूजा
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है और वैशाख माह में इसकी पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस माह में तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। गुरुवार के दिन तुलसी की विशेष पूजा की जाती है। आप तुलसी के पौधे में जल चढ़ा सकते हैं, घी का दीपक जला सकते हैं और हल्दी, गुड़ और चने की दाल अर्पित कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर किसी जातक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो इस माह में तुलसी की पूजा से लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Vaishakh Month 2025: वैशाख माह में किन देवी-देवताओं की पूजा करने से मिलेगा सुख-शांति और सौभाग्य का आशीर्वाद, जानें
वैशाख माह में करें बरगद के पेड़ की पूजा
वैशाख माह में बरगद के पेड़ की पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि बरगद के पेड़ की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है और अगर किसी जातक के विवाह में किसी तरह की कोई समस्याएं आ रही है तो वैशाख माह में बरगद के पेड़ की पूजा करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और ग्रहदोष से भी छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Vaishakh Month 2025 Daan: वैशाख माह में जरूर करें इन 4 चीजों का दान, हो सकता है भाग्योदय
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों