Tulsi Vivah Ke Upay: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है। इस दिन तुलसी माता और शालिग्राम का विवाह कराया जाता है। मान्यता है कि इस दिन वैवाहिक जीवन को खुशियों से भरने के लिए कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
तुलसी विवाह 2023 सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय (Tulsi Vivah 2023 Remedies For Happy Married Life)
तुलसी विवाह के दिन पति-पत्नी पवित्र नदी में स्नान करें और नव दंपत्ति की तरह तैयार होकर तुलसी माता की पूजा करें। इससे वैवाहिक जीवन मधुर बनेगा और दांपत्य जीवन में से नकारात्मकता नष्ट हो जाएगी।
तुलसी के पत्तों को साफ जल में भिगोकर मंदिर के सामने रखें फिर उसमें से तुलसी के पत्ते निकलकर अपनी शादी की किसी निशानी के साथ मंदिर में रख दें और उस जल का छिड़काव अपने बेडरूम में करें।
तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पौधे का श्रृंगार विवाहित की तरह करें। माता तुलसी को लाल वस्त्र पहनाएं और सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें। ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ प्यार बढ़ेगा और रिश्ता मजबूत होगा।
ऐसा माना जाता है कि तुलसी विवाह के दिन पति-पत्नी को साथ में माता तुलसी और शालिग्राम भगवान को भोग लगाना चाहिएऔर फिर उसी भोग को एक साथ एक ही थाली में खाना चाहिए या एक दूसरे को खिलाना चाहिए।
तुलसी विवाह के दिन तुलसी चालीसा का पाठ दंपत्ति को अवश्य करना चाहिए। इससे न सिर्फ वैवाहिक जीवन में पसरा तनाव दूर होता है बल्कि दांपत्य जीवन में आने वाले कष्ट भी दूर हो जाते हैं। वैवाहिक जीवन समृद्ध होता है।
तुलसी विवाह के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हुए दंपत्ति को एक दूसरे को कलावा बांधना चाहिए और पूजा के बाद साथ में ही दान करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में आर्थिक तंगी कभी घर नहीं बनाती।
यह भी पढ़ें:Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह के दिन इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जानें महत्व
अगर आप मनचाहा जीवासाठी पाना चाहते हैं तो तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को चुनरी पहनाएं और फिर उस चुनरी को अपने पास संभालकर रख दें। ऐसे करने से आपको आपका मन चाहा वर प्राप्त होगा।
अगर आपके विवाह में देरी हो रही है या किसी कारणवश विवाह में किसी भी प्रकार की बाधा पैदा हो रही है तो तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता को हल्दी की गांठ पीले धागे से बांधें। इससे विवाहि की बाधा दूर हो जाएगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से तुलसी विवाह के दिन इन उओआयोन को आजमा सकते हैं और अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों