Home Temple Astrology: घर के मंदिर में रखी इन 3 चीजों पर टिकी होती है आपकी आर्थिक दशा, खंडित होने पर 1 मिनट भी न रखें वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

घर के मंदिर में अगर आप भी शंख, लक्ष्‍मी जी की प्रतिमा और घंटी रखती हैं, तो उससे जुड़ी यह जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए, नहीं तो डगमगा सकती हैं आपकी आर्थिक स्थिति। 
Temple Vastu Tips

घर में सबसे पवित्र जगह वही होती है जहां पर मंदिर रखा जाते हैं। हम मंदिर को सही दिशा में रखने की बातें बहुत करते हैं, मगर क्‍या आपने कभी सोचा है कि केवल दिशा ही नहीं मंदिर में हम क्‍या रख रहे हैं उस पर ध्‍यान देना भी बहुत ज्‍यादा जरूरी है। इस लिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी 3 चीजों के बारे में बताएंगे, जो हर कोई मंदिर में रखता है, मगर उन्‍हें रखनों से पहले ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताई गई बा‍रीकियों पर ध्‍यान नहीं देता। यह भूल आपको भारी पड़ सकती हैं। इस लिए आज हम आपको बताएंगे कि ज्‍योतिष शास्‍त्र में घर के मंदिर में किस चीज को कैसे रखना है, इस बारे में क्‍या बताया गया है। इस विषय पर हमें जानकारी दी है भोपाल के ज्‍योतिषाचार्य एंव पंडित विनोद सोनी जी ने।

bell

ऐसी घंटी न रखें

कभी घर के मंदिर में टूटी हुई घंटी या फिर स्‍टील और लोहे की घंटी नहीं रखनी चाहिए। इतना ही नहीं, जब भी आप घर के मंदिर के लिए घंटी खरीदें तो आपको यह देखना चाहिए कि उसके ऊपरी भागर में गरुड़ बना है या नहीं। दरअसल, गरुड़ भगवान विष्‍णु का वाहन है। यदि आप गरुड़ घंटी को घर के मंदिर में रखती हैं और पूजा में उसका इस्‍तेमाल करती हैं, तो यह बहुत ही शुभ होता है। इससे आपकी आर्थिक दशा भी सुधर सकती है। ऐसा माना गया है कि गरुण मोक्ष प्राप्‍ती का प्रतीक हैं। रोज उनकी पूजा करने से भी मोक्ष प्राप्‍त होता है। मगर गरुण को घर के मंदिर में केवल आप घंटी के ऊपरी भाग में मौजूद होने के रूप में ही रख सकते हैं। इनकी कोई प्रतिमा और तस्‍वीर आपको नहीं रखनी चाहिए। खंडित घंटी भी घर में दुर्भाग्‍य लाती है, आपको इसे तुरंत ही मंदिर से हटा देना चाहिए।

laxmi

देवी लक्ष्‍मी की ऐसी प्रतिमा न रखें

देवी लक्ष्‍मी चंचल होती हैं, ऐसे में कभी भी उनकी खड़ी हुई तस्‍वीर घर में नहीं रखनी चाहिए। देवी लक्ष्‍मी की हमेशा बैठी हुई तस्‍वीर ही घर के मंदिर में होनी चाहिए। इसके साथ ही धन का मटका छलकता हुआ होने की जगह देवी लक्ष्‍मी केवल उसे अपने बांए हाथ से संभाले हुए हों। इतना ही नहीं देवी लक्ष्‍मी की एक से अध‍िक प्रतिमा या तस्‍वीर भी घर के मंदिर में नहीं होनी चाहिए। वहीं अगर आपके मंदिर में खंडित प्रतिमा या तस्‍वरी है, तो उसे भी तुरंत हटा दें नहीं तो आपको धन हानि या आर्थिक समस्‍या का सामना करना पड़ सकता है। घर के मंदिर में अगर आप लक्ष्‍मी यंत्र और कुबेर यंत्र दोनों रखते हैं तो दोनों को एक दूसरे से सटा कर रखना चाहिए। कभी भी अन्‍य किस यंत्र के समीप उन्‍हें नहीं रखना चाहिए।

इस स्थिति में नहीं रखना चाहिए शंख

मंदिर में रखा शंख बहुत ही शुभ माना गया है। इसमें श्री लक्ष्‍मी माता का वास होता है और यह श्री हरी विष्‍णु जी को भी अति प्रिय होता है। अगर आप मंदिर में शंख रखती हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि जो शंख बजाया जाता है उसे मंदिर में कभी नहीं रखते। मंदिर में रखा शंख दक्षिणावर्ती नहीं होना चाहिए। जब भी मंदिर में शंख रखें उस पर तुलसी की पत्‍ती रखना जरूरी है। शंख को रोज साफ करें और पूजा वाले शंख को कभी भी न बजाएं। साथ ही टूटा हुआ शंख आपको कभी भी घर के मंदिर में नहीं रखना चाहिए। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि घर के मंदिर में दो से अधिक शंख अशुभ माने गए हैं। यदि आप इन सभी बातों का ध्‍यान रखते हुए मंदिर में शंख रखती हैं, तो यह आपको शुभ फल देंगा।

ऊपर बताई गईं तीन चीजों को आप कभी भी मंदिर में रखें। यदि आप इन बातों का ध्‍यान रखती हैं, तो आपको बहुत शुभ फल मिल सकते हैं। आपकी आर्थिक दशा भी ठीक रह सकती हैं। ऊपर बताई गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसे ही और लाइफ हैक्‍स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP