पौष माह की सोमवती अमावस्या इस साल 30 दिसंबर, दिन सोमवार को पड़ रही है। सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है। इसके अलावा, सोमवती अमावस्या का ज्योतिष में भी खासा महत्व माना जाता है क्योंकि इस दिन राहु का प्रभाव अपने चरम पर होता है और अन्य ग्रह क्षीण पड़ जाते हैं। ऐसे में राहु के दुष्प्रभाव से बचने और जीवन की परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए इस दिन कुछ उपाय करने की सलाह ज्योतिष में दी जाती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन कौन से सरल उपाय आजमाए जा सकते हैं और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।
पितरों के अशांत होने पर पितृ दोष लगता है जिसके प्रभाव से परिवार के एक-एक जन को कष्टों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर पितरों को प्रसन्न करना है और उनकी कृपा पानी है तो सोमवती अमावस्या के दिन पितृ शांति के लिए पितरों का तर्पण करें और पितरों के निमित्त दान करें एवं छोटी पूजा आयोजित करें।
यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या के दिन क्या करें और किन चीजों को करने से बचें?
घर में नकारात्मकता का स्तर बढ़ गया है आय फिर आसपास नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित करती है। यहां तक कि बुरी नजर लगने जैसा आपको आभास हो रहा है तो ऐसे में आपको सोमवती अमावस्या के दिन बस एक छोटा सा उपाय करना है। सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीया जलाएं।
सोमवती अमावस्या के दिन कार्य की पूर्ति के लिए आप तीन काम कर सकते हैं। अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो सोमवती अमावस्या के दिन पहला काम सूर्य को जल में तिल मिलाकर अर्घ्य दें, दूसरा काम गंगाजल से स्नान करने के बाद उस अकाम को करने के लिए जाएं और अंतिम रहू स्तोत्र का पाठ करें।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya Deepak Upay 2024: सोमवती अमावस्या के दिन घर में किस स्थान पर जलाएं दीये?
पौष माह की अमावस्या इस साल सोमवार के दिन पड़ रही है। इसी कारण से यह सोमवती अमावस्या के नाम से जानी जा रही है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। ऐसे में सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा करने एवं उनके मंत्रों का जाप करने से घर का पारिवारिक क्लेश दूर होगा और शांति आएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।