
(Sita Navami 2024) हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन सीता नवमी मनाई जाती है। इस दिन माता सीता का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। वहीं इस साल 16 मई को सीता नवमी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सीता नवमी के दिन मां जानकी और प्रभु श्रीराम की उपासना करने से जातक की सभी समस्याएं दूर हो सकती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं। जिसे करने से जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

अगर आपके जीवन में किसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है। तो इस दिन माता सीता और प्रभु श्रीराम की विधि-विधान के साथ पूजा करने से लाभ हो सकता है। इस दिन जानकी स्तोत्र और श्री राम स्तुति का पाठ करने से भी लाभ हो सकता है। इसके अलावा इस दिन सुंदरकांड का पाठ भी जरूर करें। ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही मानसिक शांति की भी प्राप्ति हो सकती है।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सीता नवमी के दिन प्रभु श्री राम मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का सिंदूर माता सीता के चरणों में चढ़ाने से साधकों को विशेष कृपा की प्राप्ति हो सकती है। यह उपाय सुबह, दोपहर और शाम के समय करने से विशेष लाभ हो सकता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में आने वाली समस्याएं दूर हो सकती है।
सीता नवमी के दिन धन और सुख-समृद्धि के लिए घर पर या फिर श्री राम मंदिर में केसरिया रंग का झंडा लगाएं। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम और माता सीता को पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने से लाभ हो सकता है। ऐसा करने से माता सीता और श्रीराम प्रसन्न होंगे और जातक के जीवन में कभी किसी तरह की परेशानी नहीं आती है।
सीता नवमी के दिन माता सीता और प्रभु श्रीराम के सामने बैठकर 108 बार "ॐ पतिव्रताय नमः" मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।
इसे जरूर पढ़ें - क्या आप जानते हैं माता सीता के जन्म की कहानी
सीता नवमी के दिन माता सीता को पीले रंग का वस्त्र, हल्दी, और कुमकुम अर्पित करें। भगवान राम को पीले रंग का वस्त्र, फल, और मिठाई अर्पित करें। ऐसा करने से लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Mata Sita: क्यों 14 साल के वनवास के दौरान माता सीता के वस्त्र नहीं हुए मैले?

अगर आपके नौकरी में किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही है, तो सीता नवमी के दिन माता सीता को लाल रंग का वस्त्र, सिंदूर, और कपूर अर्पित करें। भगवान राम को पीले रंग का वस्त्र, फल, और मिठाई अर्पित करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit - Herzindagi and Official website
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।