तुलसी के पौधे में दिख रहे हैं ये 5 संकेत, समझिए घर में सुख-समृद्धि के साथ आने वाली हैं माता लक्ष्मी

ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में ऐसी कई मान्यताएं हैं जिनके अनुसार, अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा हरा-भरा होने के साथ कुछ विशेष संकेत दे रहा है तो इसका मतलब आपका जीवन खुशियों और सुख-समृद्धि से भर सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि तुलसी के किन 5 संकेतों को शुभ माना गया है। 
Signs of prosperity from Tulsi plant

तुलसी का पौधा धार्मिक महत्व तो रखता ही है। साथ-साथ इसे घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा और स्वस्थ रहता है, वहां माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इतना ही नहीं, ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में ऐसी मान्यताएं हैं जिनके अनुसार घर में लगा तुलसी का पौधा समय-समय पर ऐसे विशेष संकेत देता है जो बताते हैं कि आपके घर में जल्द ही सुख, शांति और समृद्धि दस्तक देने वाले है। यह संकेत कौन-कौन से होते हैं यह हमें पंडित और ज्योतिष राधे श्याम मिश्रा ने बताए हैं।

तुलसी के पत्तों पर चमक आना

अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा तेजी से बढ़ रहा है। हरा-भरा हो रहा है और उसके पत्तों पर चमक आ रही है, तो यह संकेत शुभ माना जाता है। ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में माना जाता है कि अगर तुलसी का पौधा हरा-भरा और उसके पत्ते चमकदार हो रहे हैं, तो घर सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है। इतना ही नहीं, यह आर्थिक संकट और करियर में सफलता के रास्ते खुलने का संकेत भी माना जाता है।

तुलसी के पौधे में ढेरों मंजरी का आना

Tulsi Ke Upay

तुलसी के पौधे की डालियों के ऊपर जो बीज आते हैं, उन्हें मंजरी कहा जाता है। अगर आपके भी घर में लगे तुलसी के पौधे पर ढेरों मंजरी आ गई हैं, तो यह भी शुभ संकेत माना गया है। ढेरों मंजरी के आने को लेकर कहा जाता है कि घर में पहले के मुकाबले सुख-समृद्धि बढ़ने वाली है। साथ ही घर के किसी सदस्य की आय में भी बढ़ोतरी होने वाली है।

इसे भी पढ़ें: तुलसी के पौधे में कौड़ी रखने का क्या है धार्मिक महत्व? पंडित जी से जानें

तितलियों का मंडराना

तुलसी के पौधे के पास तितलियां बहुत ही कम मंडराती नजर आती हैं। क्योंकि, तितलियां ज्यादातर फूलों वाले पौधों के पास ही जाती हैं। लेकिन, अगर आपके घर की तुलसी के आस-पास तितलियां मंडरा रही हैं तो यह शुभ संकेत होता है। ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के मुताबिक, इसका मतलब हो सकता है कि आपके घर पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा है। साथ ही आपके घर किसी नए मेहमान के आने का भी यह संकेत हो सकता है।

तुलसी के पौधे में खुशबू आना

तुलसी के पत्तों में भिनी-भिनी महक होती है। लेकिन, यह महक पौधे में अचानक तेज हो जाए तो इसे भी शुभ संकेतों में गिना जाता है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में तेज खुशबू आने का मतलब होता है कि घर से नकारात्मकता जा रही है और सकारात्मकता का वास हो रहा है। साथ ही इसे माता लक्ष्मी के आगमन का भी संकेत माना गया है।

तेज धूप में तुलसी का न सूखना

tulsi gives sign of mata laxmi arrival

अक्सर तेज और चिलचिलाती धूप की वजह से तुलसी के पत्ते सिकुड़ जाते हैं या सूखकर झड़ने लगते हैं। लेकिन, अगर भीषण गर्मी में भी तुलसी का पौधा टस का मस नहीं हुआ है तो यह ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है और कहा जाता है कि इसका अर्थ है घर पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना हुआ है। साथ ही, अगर आपके तुलसी के पौधे की मिट्टी में दूर्वा घास उग आई है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन से विघ्न दूर होने वाले हैं और घर में सकारात्मकता का आगमन होने वाला है।

इसे भी पढ़ें:तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?

पंडित जी के मुताबिक, अगर आपके घर के लगे तुलसी के पौधे में यह संकेत नजर आ रहे हैं, तो रोजाना स्नान करने के बाद इसकी पूजा करें। घी का दीपक जलाएं और तुलसी के पौधे की अच्छी तरह देखरेख भी करें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Amazon and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • तुलसी का पौधा घर में कहां लगाना चाहिए?

    तुलसी का पौधा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।