Shri Ram Chalisa: रामनवमी पूजा के दौरान जरूर करें श्रीराम चालीसा का पाठ, घर में सुख-समृद्धि का होगा वास

रामनवमी का पर्व हिन्दू धर्म में अत्यंत पावन और शुभ माना जाता है। यह दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन व्रत-पूजा, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन और विशेष रूप से श्रीराम चालीसा का पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
Shri Ram chalisa Lyrics

Shri Ram Chalisa: रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीराम चालीसा का पाठ करना बेहद शुभ और फलदाई माना जाता है। प्रभु श्रीराम चालीसा के पुण्य प्रभाव से आत्मिक शांति मिलने के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि का भी आगमन होता है। कहते हैं, रामनवमी के शुभ अवसर पर श्रद्धाभाव से किया गया पाठ प्रभु श्रीराम की कृपा दिला सकता है और सारे संकट दूर होते हैं। इतना ही नहीं, श्रीराम चालीसा के पाठ से जीवन के सभी कार्य सफल होते हैं और परिवार में आनंद बना रहता है। जीवन के सभी अटके कार्य सिद्ध होते हैं और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इस लेख में आप श्रीराम चालीसा पाठ की पूरी लिरिक्स देख सकते हैं।

श्री राम चालीसा का पाठ (Jai Shri Ram Chalisa Lyrics)

Shri ram chalisa lyrics

॥ दोहा ॥

आदौ राम तपोवनादि गमनं हत्वाह् मृगा काञ्चनं
वैदेही हरणं जटायु मरणं सुग्रीव संभाषणं
बाली निर्दलं समुद्र तरणं लङ्कापुरी दाहनम्
पश्चद्रावनं कुम्भकर्णं हननं एतद्धि रामायणं

॥ चौपाई ॥

श्री रघुबीर भक्त हितकारी ।
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी ॥

निशि दिन ध्यान धरै जो कोई ।
ता सम भक्त और नहिं होई ॥

ध्यान धरे शिवजी मन माहीं ।
ब्रह्मा इन्द्र पार नहिं पाहीं ॥

जय जय जय रघुनाथ कृपाला ।
सदा करो सन्तन प्रतिपाला ॥

दूत तुम्हार वीर हनुमाना ।
जासु प्रभाव तिहूँ पुर जाना ॥

तुव भुजदण्ड प्रचण्ड कृपाला ।
रावण मारि सुरन प्रतिपाला ॥

तुम अनाथ के नाथ गोसाईं ।
दीनन के हो सदा सहाई ॥

Shri ram chalisa lyrics in hindi

ब्रह्मादिक तव पार न पावैं ।
सदा ईश तुम्हरो यश गावैं ॥

चारिउ वेद भरत हैं साखी ।
तुम भक्तन की लज्जा राखी ॥

गुण गावत शारद मन माहीं ।
सुरपति ताको पार न पाहीं ॥ 10 ॥

नाम तुम्हार लेत जो कोई ।
ता सम धन्य और नहिं होई ॥

राम नाम है अपरम्पारा ।
चारिहु वेदन जाहि पुकारा ॥

गणपति नाम तुम्हारो लीन्हों ।
तिनको प्रथम पूज्य तुम कीन्हों ॥

शेष रटत नित नाम तुम्हारा ।
महि को भार शीश पर धारा ॥

फूल समान रहत सो भारा ।
पावत कोउ न तुम्हरो पारा ॥

भरत नाम तुम्हरो उर धारो ।
तासों कबहुँ न रण में हारो ॥

नाम शत्रुहन हृदय प्रकाशा ।
सुमिरत होत शत्रु कर नाशा ॥

लषन तुम्हारे आज्ञाकारी ।
सदा करत सन्तन रखवारी ॥

ताते रण जीते नहिं कोई ।
युद्ध जुरे यमहूँ किन होई ॥

महा लक्ष्मी धर अवतारा ।
सब विधि करत पाप को छारा ॥ 20 ॥

सीता राम पुनीता गायो ।
भुवनेश्वरी प्रभाव दिखायो ॥

घट सों प्रकट भई सो आई ।
जाको देखत चन्द्र लजाई ॥

सो तुमरे नित पांव पलोटत ।
नवो निद्धि चरणन में लोटत ॥

सिद्धि अठारह मंगल कारी ।
सो तुम पर जावै बलिहारी ॥

औरहु जो अनेक प्रभुताई ।
सो सीतापति तुमहिं बनाई ॥

इच्छा ते कोटिन संसारा ।
रचत न लागत पल की बारा ॥

जो तुम्हरे चरनन चित लावै ।
ताको मुक्ति अवसि हो जावै ॥

सुनहु राम तुम तात हमारे ।
तुमहिं भरत कुल- पूज्य प्रचारे ॥

तुमहिं देव कुल देव हमारे ।
तुम गुरु देव प्राण के प्यारे ॥

जो कुछ हो सो तुमहीं राजा ।
जय जय जय प्रभु राखो लाजा ॥ 30 ॥

Ram chalisa

रामा आत्मा पोषण हारे ।
जय जय जय दशरथ के प्यारे ॥

जय जय जय प्रभु ज्योति स्वरूपा ।
निगुण ब्रह्म अखण्ड अनूपा ॥

सत्य सत्य जय सत्य- ब्रत स्वामी ।
सत्य सनातन अन्तर्यामी ॥

सत्य भजन तुम्हरो जो गावै ।
सो निश्चय चारों फल पावै ॥

सत्य शपथ गौरीपति कीन्हीं ।
तुमने भक्तहिं सब सिद्धि दीन्हीं ॥

ज्ञान हृदय दो ज्ञान स्वरूपा ।
नमो नमो जय जापति भूपा ॥

धन्य धन्य तुम धन्य प्रतापा ।
नाम तुम्हार हरत संतापा ॥

सत्य शुद्ध देवन मुख गाया ।
बजी दुन्दुभी शंख बजाया ॥

सत्य सत्य तुम सत्य सनातन ।
तुमहीं हो हमरे तन मन धन ॥

याको पाठ करे जो कोई ।
ज्ञान प्रकट ताके उर होई ॥ 40 ॥

आवागमन मिटै तिहि केरा ।
सत्य वचन माने शिव मेरा ॥

और आस मन में जो ल्यावै ।
तुलसी दल अरु फूल चढ़ावै ॥

साग पत्र सो भोग लगावै ।
सो नर सकल सिद्धता पावै ॥

अन्त समय रघुबर पुर जाई ।
जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई ॥

श्री हरि दास कहै अरु गावै ।
सो वैकुण्ठ धाम को पावै ॥

इसे भी पढ़ें-Ram Navami 2025: राम नवमी के जरूर करें इन 4 चौपाइयों का पाठ, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि

॥ दोहा ॥

सात दिवस जो नेम कर पाठ करे चित लाय ।
हरिदास हरिकृपा से अवसि भक्ति को पाय ॥
राम चालीसा जो पढ़े रामचरण चित लाय ।
जो इच्छा मन में करै सकल सिद्ध हो जाय ॥

इसे भी पढ़ें-Ram Navami 2025 Ke Upay: राम नवमी के दिन करें ये उपाय, हर कामना होगी पूरी

श्रीराम चालीसा का महत्व (Significance of Shri Ram Chalisa Path)

Sri ram chalisa path importance

श्रीराम चालीसा एक चमत्कारी स्तोत्र है, जिसमें प्रभु श्रीराम के जीवन, गुणों और लीलाओं को सुंदर तरीके से वर्णन किया गया है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इसके नियमित पाठ से मन को शांति मिलती है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सकारात्मकता का प्रवेश होता है। इतना ही नहीं, चालीसा पाठ के पुण्य प्रभाव से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है। परिवार में आपसी प्रेम और मेलजोल बढ़ता है। यह पाठ मन की चंचलता को शांत करके ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-Ram Navami Kab Hai 2025: इस साल कब पड़ रही है राम नवमी? जानें पूजा से लेकर राम दरबार स्थापना तक का शुभ मुहूर्त और महत्व

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP