माघ माह के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी इस साल 25 जनवरी, दिन शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हुए उन्हें तिल चढ़ाने का बहुत महत्व माना गया है। शास्त्रों में वर्णित है कि भगवान विष्णु को इस दिन तिल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन तो होता है, पर साथ ही पितृ भी शांत और प्रसन्न रहते हैं क्योंकि भगवान विष्णु को पितरों का देवता माना गया है।
वहीं, षटतिला एकादशी के दिन अगर कुछ ज्योतिष उपाय किये जाएं तो इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं षटतिला एकादशी के दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में।
षटतिला एकादशी के उपाय
षटतिला एकादशी पर तिल का दान विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है। इससे शनिदेव की कृपा मिलती है और व्यक्ति की नौकरी, व्यवसाय एवं आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। ऐसे में षटतिला एकादशी के दिन काले तिलों का दान करें। साथ ही, यह उपाय कष्टों और पापों से मुक्ति दिलाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें:Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को क्या भोग लगाएं?
षटतिला एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा से भी पहले सूर्य देव को जल अर्पित करें। जल में काले तिल अवश्य मिला लें। इससे भाग्य का साथ मिलता है, सौभाग्य में वृद्धि होती है और जीवन में सफलता में आ रही बाधाएं भी नष्ट होने लग जाती हैं। तरक्की के मार्ग खुलते हैं।
षटतिला एकादशी के दिन 'विष्णु सहस्रनाम' का पाठ अवश्य करें। इसके अलावा, घर के मंदिर में गेंदे के फूल को लाला कपड़े में बांधकर अगले दिन द्वादशी तक रखें फिर जल में फूल प्रवाहित कर दें। इससे घर में मौजूद पारिवारिक क्लेश दूर होगा और सदस्यों के बीच आपसी प्रेम एवं तालमेल में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें:Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी के दिन तिल के तेल का दीया जलाने से क्या होता है?
षटतिला एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं या फिर तिल के तेल का दीया भी जला सकते हैं। इससे सभी देवी-देवताओं की कृपा होगी और ग्रह दोष नष्ट होगा। इस बात का ध्यान रखें कि एकादशी के दिन पीपल के पेड़ को छूना वर्जित माना गया है। ऐसे में स्पर्श न करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों