माघ माह के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी इस साल 25 जनवरी, दिन शनिवार को पड़ रही है। षटतिला एकादशी के दिन जहां एक ओर भगवान विष्णु की पूजा का विशेष विधान मौजूद है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन भगवान विष्णु को विशेष भोग भी लगाया जाता है। मान्यता है कि षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तिल के अलावा 4 और ऐसी चीजें हैं जिनका भोग लगाना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भोग में क्या-क्या अर्पित करें।
षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को लगाएं पंचमेवा का भोग
ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि भगवान विष्णु को एकादशी के दिन पंचमेवा का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर की उन्नति के मार्ग खुलते हैं। ऐसे में माघ षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता और अखरोट का भोग अवश्य लगाएं।
षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को लगाएं पंचफलों का भोग
धर्म ग्रंथों में बताया गया है कि अगर एकादशी के व्रत के संकल्प के साथ इस दिन भगवान विष्णु को पांच प्रकार के फलों का भोग लगाकर व्रत का पारण उन्हीं पंचफलों से किया जाए तो इससे व्रत का चौगुना फल व्यक्ति को प्राप्त होता है और आध्यात्मिक उन्नति की ओर वह बढ़ता जाता है।
षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को लगाएं पंच अनाज का भोग
ज्योतिष शास्त्र में पांच प्रकार के अनाजों का वर्णन मिलता है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं: गेहूं, मक्का, चावल, जौ और राई। इन 5 प्रकार के अनाजों को षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को अर्पित करने से घर में मौजूद आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं और धन-ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें:Shattila Ekadashi Mantra 2025: षटतिला एकादशी के दिन कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए?
षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को लगाएं गौ तत्व का भोग
धर्म शास्त्रों में गौ तत्व का बहुत महत्व बताया गया है। गौ तत्व यानी कि गाय से जुड़ी कोई चीज जैसे कि दूध, घी या दही। यह तीनों ही चीजें गाय से संबंधित हैं। ऐसे में षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के इन तीनों या इनमें से किसी भी एक चीज का भोग जरूर लगाएं। इससे घर में शुभता आएगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों