हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर महीने में दो बार एकादशी आती है और दोनों ही एकादशी का बहुत महत्व होता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी कहते हैं जो सितंबर में पड़ने वाली पहली एकादशी तिथि है। इस दिन भगवान विष्णु के निद्रा स्वरूप की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने और पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें 4 विशेष उपाय भी बताए हैं जिन्हें परिवर्तिनी एकादशी के दिन अपनाने से आपके अटके हुए काम बन सकते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि परिवर्तिनी एकादशी के दिन कौन से उपाय करें और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।
परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें तुलसी की परिक्रमा
परिवर्तिनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूजा-पाठ के बाद तुलसी के पौधे की 11 बार परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है।
परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें पीले वस्त्र का दान
परिवर्तिनी एकादशी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है क्योंकि यह रंग भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है। पूजा के बाद गरीबों और जरूरतमंदों को पीले वस्त्र, चने की दाल और पीले रंग की मिठाई दान करें। ऐसा करने से रुके हुए काम बनने लगते हैं।
परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें पीपल के पेड़ की पूजा
परिवर्तिनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और शाम के समय एक दीपक जलाएं। पीपल के पेड़ को भगवान विष्णु का निवास माना जाता है। इस उपाय को करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें शंख का अभिषेक
परिवर्तिनी एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती। घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों