सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होने के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा के लिए भी विशेष महत्व रखता है। इस पवित्र माह में पड़ने वाले मंगला गौरी व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए अत्यंत शुभ और फलदायी माने जाते हैं। यह व्रत खासतौर पर देवी पार्वती को समर्पित है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है, जिससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। आपको बता दें, मंगला गौरी व्रत सावन के प्रत्येक मंगलवार को रखा जाता है।
यह व्रत माता पार्वती के 'मंगला गौरी' स्वरूप की पूजा का दिन है। मंगला गौरी की पूजा में सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है। इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं। जो कन्याएं विवाह योग्य होती हैं और उनके विवाह में देरी हो रही है, उन्हें यह व्रत रखने से उत्तम वर की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में इस दिन किन मंत्रों का जाप करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मंगला गौरी व्रत के दिन करें मंत्र जाप
इस मंत्र में मां गौरी और शंकर दोनों का नाम आता है, जो शिव-पार्वती के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस मंत्र का जाप करने से वैवाहिक संबंधों में मधुरता आती है और पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बढ़ता है। इसका जाप कम से कम 108 बार रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि अगर किसी के वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो इस मंत्र का जाप करने से लाभ हो सकता है।
- ॐ गौरी शंकराय नमः:
इसे जरूर पढ़ें - क्या इस साल सावन में आप भी रख रही हैं मंगला गौरी व्रत? पूजा-पाठ से लेकर उपवास तक जानें सभी नियम
सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए मंगला गौरी व्रत के दिन करें मंत्र जाप
यह देवी दुर्गा का महामंत्र है, जो माता पार्वती का ही स्वरूप मानी जाती हैं। इस मंत्र का जाप करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस मंत्र का जाप करने से लाभ हो सकता है।
- सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तुते
इसे जरूर पढ़ें - Mangla Gauri Vrat 2025: सावन के मंगला गौरी व्रत पर करें ये 5 उपाय, वैवाहिक जीवन के क्लेश से लेकर शादी में देरी तक की परेशानियां होंगी दूर
संतान प्राप्ति के लिए मंगला गौरी व्रत के दिन करें मंत्र जाप
इस मंत्र का जाप विशेष रूप से उन महिलाओं को करना चाहिए जिन्हें संतान प्राप्ति में बाधा आ रही हो या जो अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हों। इसलिए इस मंत्र को मंगला गौरी व्रत के दौरान जरूर जाप करना चाहिए।
- ह्रीं मंगला गौरिके फट् स्वाहा:
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों