Saturn Transit in Pisces Zodiac: मार्च महीने में होगा शनि का मीन राशि में गोचर, कुछ राशियों पर आ सकती हैं समस्याएं

शनिदेव 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इस दौरान कुछ राशियों के जीवन में परिवर्तन आ सकता है। जहां कुछ राशि के लोग इस दौरान समस्याओं में आ सकते हैं और कुछ के लिए शुभ संकेत हो सकते हैं।
image

शनिदेव लगभग ढाई साल बाद अपनी स्वराशि कुंभ को छोड़कर 29 मार्च 2025 को रात 10:07 बजे मीन राशि में प्रवेश करेंगे। यह महत्वपूर्ण खगोलीय घटना सभी राशियों पर गहरा प्रभाव डालेगी। खासकर मीन राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तनशील समय रहेगा, जहां नए अवसरों के साथ चुनौतियां भी सामने आ सकती हैं।

शनि को न्याय का देवता माना जाता है, जो व्यक्ति के कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। जब वे मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तो कुछ राशियों के लिए यह सफलता और उन्नति लेकर आ सकता है, जबकि कुछ को धैर्य और मेहनत की परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। इस गोचर के दौरान करियर, वित्त, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

मीन राशि जल तत्व की राशि है और शनि का इस राशि में गोचर आध्यात्मिक जागरूकता, आत्मनिरीक्षण और भावनात्मक संतुलन की ओर ले जाएगा। हालांकि, कुछ राशियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी, क्योंकि यह गोचर भ्रम, अनिश्चितता और विलंब का कारण भी बन सकता है। शनि के इस परिवर्तन का प्रभाव जानने के लिए अपनी राशि अनुसार ज्योतिष उपाय जरूर आजमाएं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें कि शनि का गोचर सभी राशियों पर क्या प्रभाव डाल सकता है।

मेष राशि

saturn transit effects on zodiac signs

जीवन में कोई कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं तो वो उसको जारी रखें। अपना काम बीच में न रोकें। आपको कुछ आर्थिक हानियां हो सकती हैं, लेकिन काम जारी रखना जरूरी है। आप आंखों की समस्या से ग्रसित हो सकते हैं। अगर आप किसी भी समस्या से बचना चाहते हैं तो आपको शराब, मांस और मदिरा से बचने की जरूरत है। आप किसी कटोरी में हरी सौंफ सिरहाने रख कर सोएं इससे आपको लाभ होगा।

इसे जरूर पढ़ें: Shani Ki Sade Sati: शनि की साढ़ेसाती के साथ जीवन में आएंगी ये चुनौतियां, उपाय जानें और संभलकर रहें ये 3 राशि के जातक

वृषभ राशि

आपके लिए शनि का गोचर कुछ नए बदलाव लेकर आएगा। आप इस दौरान सही और गलत की समझ कर पाएंगे। आपको मेहनत करके आगे बढ़ने की जरूरत है। किसी भी समस्या से बचने के लिए आप प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में जाकर दर्शन करें। आपको इस दौरान मांस, मदिरा के सेवन से बचने की जरूरत है।

मिथुन राशि

gemini zodiac signs astrology

शनि का मीन राशि में यह गोचर आपके करियर और वित्त पर प्रभाव डाल सकता है। आपको व्यापार या नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें और बेवजह की बहस से बचें। शनि की कृपा पाने के लिए जरूरतमंदों को अन्न दान करें।

कर्क राशि

इस गोचर के प्रभाव से आपकी पारिवारिक और व्यावसायिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। पुराने निवेश से आपको लाभ हो सकता है, लेकिन नए निवेश सोच-समझकर ही करें। इस दौरान अपने माता-पिता का विशेष ध्यान रखें और किसी भी धार्मिक स्थल पर सेवा करें।

सिंह राशि

आपके लिए यह गोचर नई जिम्मेदारियां लेकर आएगा। आपके करियर में तरक्की हो सकती है, लेकिन मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है। किसी भी समस्या से बचने के लिए आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनि देव को काले तिल अर्पित करें।

कन्या राशि

आपके लिए यह समय मिला-जुला रहेगा। आपके कार्यस्थल पर चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें और तेल का दान करें, इससे आपके जीवन के सभी नकारात्मक प्रभाव काम हो जाएंगे।

तुला राशि

इस दौरान आपको विवाह, संतान और रिश्तों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं। धन संबंधित मामलों में सतर्क रहें और शनि मंत्रों का जाप करें। शनिवार को काले तिल का दान करें।

वृश्चिक राशि

saturn transit effect on zodiac signs

इस दौरान आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता होगी। आपके करियर में अस्थिरता आ सकती है, लेकिन समय के साथ आपकी स्थितियां सुधरेंगी। शनि यंत्र की स्थापना करें और प्रतिदिन शनि चालीसा का पाठ करें।

धनु राशि

आपके लिए यह समय शिक्षा और विदेश यात्रा के लिए अनुकूल रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है, लेकिन किसी भी तरह की फिजूलखर्ची से बचें। शनिवार के दिन जरूरतमंदों को वस्त्र दान करें।

मकर राशि

शनि का यह गोचर आपके लिए स्थिरता और अनुशासन लेकर आएगा। मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान दें। शनि को प्रसन्न करने के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

कुंभ राशि

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय महत्वपूर्ण रहेगा। आपके करियर में बड़ा बदलाव आ सकता है। धैर्य और संयम बनाए रखें। पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शनिवार को गरीबों को भोजन कराएं।

मीन राशि

आपके लिए यह समय आत्मनिरीक्षण और नए अवसरों का रहेगा। अपनी सेहत पर विशेष ध्यान दें और कोई भी बड़ा निर्णय सोच-समझकर लें। काले घोड़े की नाल घर के मुख्य द्वार पर लगाएं और शनि देव का पूजन करें।

शनि का यह गोचर सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगा, इसलिए ज्योतिषीय सलाह लेकर उपाय करना उचित रहेगा। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP