कुंडली में किन दो ग्रहों की युति से बन सकता है पिशाच योग, कैसे आपके जीवन में ला सकता है परेशानियां... पंडित जी से जानें उपाय

कुंडली में कई बार कुछ ऐसे योग बनते हैं जो आपके जीवन में समस्याओं का कारण बन सकते हैं। ऐसे ही यदि आपकी कुंडली में शनि और राहु ग्रह की युति होती है तो यह कई आपके जीवन में भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
image

कुंडली में ग्रहों की युति से कई ऐसे योग बन सकते हैं, जिनमें से कुछ शुभ और कुछ अशुभ हो सकते हैं। ऐसे ही योगों में से एक हो पिशाच योग, जिसे भी एक अशुभ योग माना जाता है। यह कुंडली में दो विशिष्ट ग्रहों की युति से बनता है। यह योग व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियों का कारण बन सकता है। जैसे कि यदि किसी व्यक्ति की राशि में यह योग होता है तो आपके जीवन में मानसिक तनाव, आर्थिक समस्याएं और शारीरिक समस्याएं आ सकती हैं। दरअसल शनि और राहु की युति से ही किसी भी राशि के जीवन में पिशाच योग बन सकता है।

कुंडली में राहु और शनि की युति इस योग का कारण बनती है। राहु एक छाया ग्रह है, जो व्यक्ति के मन में नकारात्मक विचार पैदा करता है, जबकि शनि आपके कर्मों का फल आपको दे सकता है। जब ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं, तो यह पिशाच योग बनाते हैं, जो व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं ला सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इस योग के बारे में विस्तार से और इससे जुड़ी समस्याओं के बारे में।

किसी भी राशि में कैसे बनता है पिशाच योग?

pishach yog kaise banta hai

कुंडली में कुछ विशेष ग्रहों शनि और राहु की युति से ही पिशाच योग बन सकता है। जब इन दोनों ग्रहों का मेल होता है तो जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं। ऐसा कहा जाता है कि कुंडली के जिस योग में पिशाच योग बनता है, उसी स्थान पर समस्याएं आने लगती हैं। इन ग्रहों की युति से पिशाच योग बनता है और जीवन में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं।

इस तरह के योग से आपके व्यापार में समस्याएं हो सकती हैं, आपकी नौकरी में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इस साल शनि और राहु की युति मीन राशि में है, इसी वजह से मीन राशि के जीवन में कुछ समस्याएं चल रही हैं। इस साल 29 मार्च से 18 मई 2025 तक शनि और राहु मीन राशि में विराजमान थे। इसी वजह से मीन राशि में पिशाच योग चल रहा था।

इसे जरूर पढ़ें: Planet Remedies: आपकी परेशानियों के पीछे शनि और राहु की युति तो नहीं

किसी भी राशि में पिशाच योग के लक्षण

अगर आपके जीवन में भी कुछ आम लक्षण दिखाई देते हैं तो ये पिशाच योग की वजह से हो सकते हैं। पिशाच योग के मुख्य लक्षणों में से एक सबसे बड़ा है मानसिक तनाव का होना।
अगर आपको बिना वजह नींद नहीं आती है या डरावने सपने आते हैं तो आपके जीवन में पिशाच योग हो सकता है।
अगर आपके बनते काम बिना वजह बिगड़ने लगते हैं और आपके विवाह में बिना वजह बाधाएं आ रही हैं तो ये आपकी कुंडली में मौजूद पिशाच योग की वजह से हो सकता है।
घर में नकारात्मक ऊर्जा का होना भी पिशाच योग का कारण हो सकता है। यही नहीं बार-बार धन हानि होना और जीवन में असफलता का होना भी पिशाच योग का कारण हो सकता है।

पिशाच योग के उपाय

shani ke upay

अगर आपकी कुंडली में भी शनि और राहु की युति की वजह से पिशाच योग का निर्माण हो रहा है तो आपको यहां बताए उपाय आजमाने चाहिए। आइए जानें इन उपायों के बारे में-

  • अगर आपकी कुंडली में पिशाच योग है तो आपको नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करबे की सलाह दी जाती है। आपको प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • आपको प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि जी को सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही आपको पीपल के पेड़ के पास प्रत्येक शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
  • काली चीजों का दान करने से आपको पिशाच योग के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है। यदि आप शनिवार के दिन काली चीजों जैसे काली उड़द दाल, सरसों का तेल या फिर काले कपड़ों का दान करें तो आपको पिशाच योग के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है।

अगर आपकी कुंडली में भी पिशाच योग है तो आपको यहां बताए उपायों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे इसके नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सके। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP