(Saphala Ekadashi 2024) हिंदू धर्म में एकादशी तिथिका विशेष महत्व है। वहीं साल में कुल 24 एकादशी तिथि होती है। जिसमें पौष माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति के सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।
अब ऐसे में इस तिथि पर किस विधि से भगवान श्रीहरि की पूजा करना शुभ होता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल
हिंदू धर्म में सफला एकादशी का अधिक महत्व बताया गया है। इस दिन व्रत रखने से और पूजा-पाठ करने से व्यक्ति के सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं और सभी कार्यों में सफलता भी मिल सकती है। इस दिन अन्न का दान करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन व्रत रखने से साधन को जीवन में सभी पापों से निजात मिल सकता है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करने का विशेष महत्व है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - रसोईघर में भूलकर भी खाली न होने दें ये चीजें, माता लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज
सफला एकादशी के दिन पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप अवश्य करें।
दन्ताभये चक्र दरो दधानं,
कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया
लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।
ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।