Saphala Ekadashi 2024 : सफला एकादशी के दिन इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, जानें महत्व

सनातन धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। वहीं पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। 

 
Saphala ekadashi  Lord vishnu puja vidhi and significance

(Saphala Ekadashi 2024) हिंदू धर्म में एकादशी तिथिका विशेष महत्व है। वहीं साल में कुल 24 एकादशी तिथि होती है। जिसमें पौष माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति के सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है।

अब ऐसे में इस तिथि पर किस विधि से भगवान श्रीहरि की पूजा करना शुभ होता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा (Saphala Ekadashi Lord Vishnu Puja Vidhi 2024)

saphala ekadashi  lord vishnu puja vidhi And significance ()

  • सफला एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और पीले वस्त्र धारण करें।
  • उसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में करें।
  • छिड़काव करने के बाद चौकी पर एक साफ कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) की प्रतिमा स्थापित करें।
  • अब घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु को हल्दी (हल्दी के उपाय) और कुमकुम से तिलक करें।
  • इसके बाद श्रीहरि विष्णु को फल, मिठाई का भोग जरूर लगाएं। इसमें तुलसी दल जरूर शामिल करें।
  • आखिर में भगवान की आरती करें और प्रसाद वितरण करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
  • आरती करने के बाद भगवान से अपनी गलती के माफी अवश्य मांगे। इससे आपके ऊपर श्रीहरि की कृपा बनी रहेगी।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

जानें सफला एकादशी की महत्व (Significance of Saphala Ekadashi 2024)

हिंदू धर्म में सफला एकादशी का अधिक महत्व बताया गया है। इस दिन व्रत रखने से और पूजा-पाठ करने से व्यक्ति के सभी कार्य सिद्ध हो सकते हैं और सभी कार्यों में सफलता भी मिल सकती है। इस दिन अन्न का दान करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि सफला एकादशी के दिन व्रत रखने से साधन को जीवन में सभी पापों से निजात मिल सकता है। इस दिन पीले वस्त्र धारण करने का विशेष महत्व है।

इसे जरूर पढ़ें - रसोईघर में भूलकर भी खाली न होने दें ये चीजें, माता लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

सफला एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप (Saphala Ekadashi Mantra Jaap)

saphala ekadashi  lord vishnu puja vidhi and significance by expert

सफला एकादशी के दिन पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप अवश्य करें।

  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
  • ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः
  • ॐ नमो नारायणाय

लक्ष्मी विनायक मंत्र का करें जाप

दन्ताभये चक्र दरो दधानं,
कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया
लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे।।

धन-वैभव मंत्र जाप

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP