Do not let these things end in kitchen for financial growth

रसोईघर में भूलकर भी खाली न होने दें ये चीजें, माता लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

रसोईघर का स्थान बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस जगह पर सभी देवी-देवता का वास होता है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-01, 15:00 IST

(do not let these things end in kitchen for financial growth) रसोईघर बेहद महत्वपूर्ण स्थान माना गया है। यही वो स्थान है, जिससे सभी व्यक्ति का भाग्य तय होता है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन भी होता है। कहते हैं कि रसोईघर में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें कभी खत्म नहीं होने देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इन वस्तुओं के खत्म होने से नकारातमकता बढ़ती है और कंगाली का भी सामना करना पड़ता है।

अब ऐसे में कौन से ऐसे 5 चीजें हैं, जिन्हें कभी खत्म नहीं हने चाहिए।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

रसोईघर में आटा खाली न होने दें

कुछ घरों में ऐसा देखा जाता है कि जब रसोईघर में आटे का डिब्बा पूरी तरह से खाली हो जाता है, तभी उसमें नया आटा भरा जाता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो तत्काल के लिए रोक देना चाहिए। आटे के डिब्बे में आटा पूरी तरह से खत्म नहीं होने चाहिए। इससे पहले नया आटा उसमें भर दें। साथ ही आटे के बर्तन को कभी भी झाड़ना नहीं चाहिए। इससे धन हानि हो सकती है और मान-सम्मान में भी कमी आती है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। 

रसोईघर में हल्दी खाली न होने दें

   haldi benefits

रसोईघर के मसालों में इस्तेमाल होने वाली चीज हल्दी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसका प्रयोग लगभग सभी चीजों में किया जाता है। अगर आपके भी रसोई में हल्दी खत्म हो जाती है, तो इससे गुरुदोष लगता है। गुरुदोष लगने से व्यक्ति को धन हानि जैसी समस्याओं का सामना करवना पड़ता है। अगर आपके घर में हल्दी खत्म हो रही है, तो उससे पहले ही नई हल्दी लाकर डिब्बे में रख दें। इससे आपको लाभ हो सकता है और शुभ कार्यों में आ रही बाधाओं से भी छुटकारा मिल सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि हल्दी कभी किसी से उधार न मांगे और न ही दें।

यह विडियो भी देखें

रसोईघर में चावल न होने दें खत्म 

रसोईघर में चावल को कभी खत्म नहीं होने देना चाहिए। इससे शुक्रदोष (शुक्रदोष उपाय) लग सकता है और ऐश्‍वर्य, वृद्धि और भौति‍क सुखों में कमी होने लग जाती है। इसलिए चावल खत्म होने से पहले ही मांगवा लेना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें - Astro Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए किचन के मसालों का ऐसे करें इस्तेमाल

रसोईघर में नमक न होने दें खत्म 

white and black salt

रसोईघर में नमक कभी खत्म होने देना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति में कमी होने लग जाती है और व्यक्ति के जीवन में परेशानियां बढ़ने लग जाता है। इसलिए ऐसा करने से बचें। 

इसे जरूर पढ़ें - क्या किचन में बैठकर भोजन करना ठीक है? जानें ज्योतिषीय राय

रसोईघर में खत्म न होने दें सरसों का तेल

 

सरसों के तेल का संबंध शनिदेव (शनिदेव मंत्र) से है। इसलिए अगर सरसो का तेल खत्म हो रहा है, तो पहले से ही नया लाकर रख दें। वरना इससे शनिदोष का सामना करना पड़ सकता है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;