Shukrawar Vrat Katha: शुक्रवार के दिन पढ़ें संतोषी माता की यह व्रत कथा, मिलेगा अखंड सौभाग्य

अगर आप भी मां संतोषी को खुश करने के लिए उनकी पूजा आराधना करती हैं, तो आज हम आपको माता संतोषी की व्रत कथा के बारे में बताएंगे, जो आप पूजा के दौरान पढ़कर माता को खुश कर सकती हैं।
image

हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन महिलाएं मां संतोषी माता की पूजा करती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए भोग इत्यादि की व्यवस्था करती है। ऐसे में अगर आप भी मां संतोषी को खुश करने के लिए उनकी पूजा आराधना करती हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको माता संतोषी की व्रत कथा के बारे में बताएंगे, जो आप पूजा के दौरान पढ़कर माता को खुश कर सकती हैं।

संतोषी माता की व्रत कथा

सालों पुरानी बात है। एक गांव में एक बूढ़ी मां रहती थी। उसके सात पुत्र थे, जिनमें से 6 पुत्र कमाने वाले थे और एक बहुत कामचोर, निकम्मा था। एक दिन बुढ़िया अपने 6 बेटों को स्वादिष्ट भोजन बनाकर खिलाती हैं, वहीं उसके सातवें बेटे को झूठी थाली दे देती है खाने के लिए। बुढ़िया की हरकत को देखकर सातवें बेटे की पत्नी बहुत दुखी हो जाती है।

एक दिन सातवें बेटे ने अपनी पत्नी से कहा कि मेरी मां मुझे बहुत प्यार करती है, वह पहले सभी भाइयों को भोजन करा देती है उसके बाद मुझे भरपेट भोजन देती है। इसी पर सातवें बेटी की पत्नी कहती हैं कि आप बहुत भोले हैं, आपकी मां आपको सबक झूठा भोजन करती है।

1 - 2025-06-26T182148.484

बेटे को इस बात पर यकीन नहीं होता है और वह इस बात का पता लगाने के लिए सर दर्द का बहाना कर चादर ओढ़कर रसोई घर में सो जाता है। उसे दिन बेटी को पता चलता है, की मां उसके 6 भाइयों को भोजन करवा कर उनका झूठ बचा हुआ अपने सातवें बेटे को देती है। जब सातवें बेटे ने यह सब अपनी आंखों से देखा, तो उसने निर्णय लिया कि अब वह परदेश चला जाएगा।

सातवां बेटा तुरंत उठकर अपनी पत्नी के पास जाता है और उससे कहता है कि मैं परदेश जा रहा हूं और तुम मुझे अपनी कोई निशानी दे दो, लेकिन पत्नी के पास देने के लिए कुछ नहीं होता है और वह गोबर से सने हाथ अपने पति के जूते पर लगा देती है। सातवां बेटा उसी निशानी को साथ लिए परदेश चला जाता है।

जैसे ही सातवां बेटा परदेश जाता है उसके तुरंत बाद सभी जेठानियां और सास मिलकर बहू से घर का सारा काम करवाती हैं और उस पर खूब अत्याचार भी करती हैं। इन सभी हरकतों से परेशान होकर बहू एक दिन मंदिर जाती है, वहां वह बहुत सारी स्त्रियों को पूजा करते देखती है और उन स्त्रियों से पूछती है, कि आप कौन सा व्रत कर रही हैं? तब वह स्त्रियां जवाब देती हैं और कहती है कि हम संतोषी माता का व्रत रख उनकी पूजा करती हैं इसे करने से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Vrat Special: हर दिन के व्रत का होता है एक अनोखा फल, पंडित जी से जानिए

यह बात सुनते ही बहू ने उन स्त्रियों से इस व्रत को रखने की विधि जानी और उसी दिन से 16 शुक्रवार तक व्रत रखने का संकल्प ले लिया। व्रत रखने की कुछ ही दिनों बाद सातवें बेटे ने अपनी पत्नी के लिए पत्र भेजा और कुछ पैसे भी भेजे। जैसे ही यह बात जेठानियों और सास को पता चली उन्होंने उसी दिन से षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया।

जिस दिन बहु अपने व्रत का उद्यापन कर रही थी। उस दिन घर में किसी को भी खटाई नहीं खानी थी, लेकिन जेठानियों ने अपने बच्चों को खटाई खाने के लिए उकसाया और बच्चे खीर का प्रसाद खाते समय खटाई भी खा गए। ऐसे में व्रत खंडित हो गया और मां संतोषी क्रोधित हो गई। इसके बाद सातवें बेटे पर मुसीबत आ गई और वह जेल चला गया।

2 - 2025-06-26T182150.212

व्रत खंडित होने के बाद बहू को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह वापस मंदिर गई। मंदिर जाकर बहु में माफी मांगी और पति को वापस लाने के लिए माता से विनती की। यही नहीं बहू ने माफी मांगते हुए दोबारा उद्यापन करने का संकल्प भी लिया। इसके दूसरे दिन ही माता के आशीर्वाद से सातवां बेटा अपने कपड़े, पैसे लेकर वापस घर आया और अपनी पत्नी से बोला कि मुझे संतोषी माता ने स्वप्न में आकर तुम्हारे साथ जो भी हुआ वह बताया।

इसके बाद सातवें बेटे और उसकी पत्नी ने विधि विधान के साथ संतोषी माता के व्रत का उद्यापन कर सभी नियम का भी पालन भी किया। इस बार यह व्रत का उद्यापन शांतिपूर्वक हुआ, जिससे माता संतोषी प्रसन्न हो गई और उन्हें धन-धान्य और खुशहाली का आशीर्वाद दे गई। इसके बाद पति-पत्नी खुशी खुशी रहने लगे। इस कथा से हमें समझ में आता है, कि अगर सच्चे मन से माता संतोषी का व्रत किया जाए, तो आपके जीवन में आने वाली सभी समस्याएं खत्म हो सकती है और जीवन संतोष और समृद्धि से भर सकता है।

इसे जरूर पढ़ें :Friday Vrat: शुक्रवार को वैभव लक्ष्‍मी व्रत रखने के फायदे और विधि पंडित जी से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP