(Rath saptami 2024 remedies for good health) हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी मनाई जाती है। इस दिन ग्रहों का राजा सूर्यदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। वहीं इस साल दिनांक 16 फरवरी को रथ सप्तमी है। इस दिन भगवान सूर्य की पूजा और व्रत करने से सभी प्रकार के रोग दोष से छुटकारा मिल सकता है।
वैदिक शास्त्र के अनुसार रथ सप्तमी के दिन सूर्यदेव की विशेष पूजा करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो सकती है। ऐसी मान्यात है कि इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से धन-धान्य के साथ-साथ आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
रथ सप्तमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त उपाय) में स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल दें। इनके जल में लाल चंदन, गुड़, लाल फूल आदि डालकर अर्घ्य दें। इससे अगर आपकी कुंडली में सूर्यदोष है, तो उससे आपको छुटकारा मिल सकता है।
रथ सप्तमी के दिन तांबे के लोटे में जल भरकर पीपल के पेड़ में जल दें। इससे शुभ फल मिल सकता है।
रथ सप्तमी के दिन रंगोली बनाने का विशेष महत्व है। इस दिन सूर्यदेव के स्वागत के लिए उनके रथ की रंगोली बनाई जाती है। रथ सप्तमी के दिन आंगन में मिट्टी के बर्तन में दूध डाल दिया जाता है और सूर्य की गर्मी से उसे उबाला जाता है। बाद में उस दूध का इस्तेमाल सूर्य भगवान को भोग लगाने के लिए किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Rath Saptami 2024 Date: कब है रथ सप्तमी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
रथ सप्तमी माघ माह में आता है। इसलिए इस माह में तिल का बेहद महत्व है। ऐसी मान्यता है कि सूर्यदेव को काले तिल के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इससे धन-धान्य की प्राप्ति हो सकती है।
रथ सप्तमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त (ब्रह्म मुहूर्त मंत्र) में स्नान करने के दौरान लाल चंदन, गंगाजल, केसर या लाल फूल डालकर स्नान करना चाहिए। इससे सूर्यदेव प्रसन्न हो सकते हैं और सुख-सौभाग्य के साथ धन में भी वृद्धि हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - सूर्य देव की पूजा करने से मिलते हैं ये चार बड़े लाभ
रथ सप्तमी के दिन इन मंत्रों का जाप करें। इससे आरोग्य की प्राप्ति हो सकती है और शुभ फलों की भी प्रा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।