rituals performed by mother of daughter during wedding

बेटी की शादी में मां को निभानी पड़ती है अलग-अलग रस्में, कहीं पकड़ने पड़ती है दुल्हे की नाक... तो कहीं बंद करनी पड़ती है आंख

बेटी की शादी मां के लिए भावनाओं और जिम्मेदारियों का एक खूबसूरत पल होता है। खुशी के इस मौके पर मां को कई तरह की रस्में निभानी पड़ती हैं, जो भारतीय विवाह परंपरा का अभिन्न अंग हैं। ये रस्में न केवल परंपरा का निर्वहन करती हैं बल्कि मां के प्यार और आशीर्वाद को भी दर्शाती हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-08-12, 19:24 IST

भारतीय शादियां सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं होतीं, बल्कि दो परिवारों का संगम होती हैं, जहां हर सदस्य अपनी भूमिका निभाता है। इन सब में, बेटी की मां का स्थान सबसे खास होता है। वह सिर्फ शादी की तैयारियों का हिस्सा नहीं होतीं, बल्कि कई ऐसी अनूठी और प्यारी रस्में भी निभाती हैं, जो शादी की रौनक बढ़ा देती हैं। इन रस्मों में हंसी-मज़ाक भी होता है, और परंपराओं का सम्मान भी। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही दिलचस्प रस्मों के बारे में, जो एक मां अपनी बेटी की शादी में निभाती है।

मां पकड़ती है दूल्हे की नाक

Ritual-of-Brides-mother-touching-grooms-nose

जब बारात आती है, तो मां अपनी बेटी के लिए आए दूल्हे का स्वागत बड़े प्यार से करती हैं। लेकिन इस स्वागत में एक मजेदार रस्म भी शामिल होती है। दूल्हे की नाक पकड़ना! यह रस्म प्रतीकात्मक होती है, जिसमें मां दूल्हे की नाक पकड़कर उसे यह एहसास दिलाती हैं कि वह उनकी बेटी की जिम्मेदारी उठा रहा है, और उसे हमेशा खुश रखेगा। यह रस्म हंसी-मजाक से भरी होती है और माहौल को हल्का-फुल्का बना देती है।

हल्दी की रस्म में मां बेटी के लिए करती है सुख-समृद्धि की कामना

हल्दी की रस्म, जो दुल्हन को निखारने के लिए की जाती है, माँ के बिना अधूरी है। मां अपने हाथों से बेटी को हल्दी लगाती हैं, उसे भविष्य के लिए आशीर्वाद देती हैं और उसके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। यह रस्म सिर्फ त्वचा को निखारने की नहीं, बल्कि मां के प्यार और दुलार को व्यक्त करने का एक तरीका है।

मां करती है बेटी के कंगन बांधने की रस्म

mother-compressed

शादी से पहले या मंडप में, मां बेटी के हाथों में कंगन बांधती हैं। यह कंगन सिर्फ एक गहना नहीं होता, बल्कि सुरक्षा, सौभाग्य और आशीर्वाद का प्रतीक होता है। माँ अपनी बेटी को यह कंगन बांधते हुए उसे हर मुश्किल से बचाने और हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद देती हैं।

कन्यादान के समय मां करती हैं अपनी आंखें बंद

यह शायद सबसे भावुक रस्म होती है। जब पिता बेटी का कन्यादान करते हैं, तब कुछ परिवारों में मां को अपनी आंखें बंद करने या आंखों पर पट्टी बांधने के लिए कहा जाता है। इसके पीछे मान्यता है कि इस क्षण में मां का हृदय बहुत भावुक होता है, और बेटी को जाते हुए देखना उनके लिए एक पीड़ा जैसा होता है। यह रस्म मां के प्रेम और त्याग को दर्शाती है।

इसे जरूर पढ़ें -  भारतीय शादी की कुछ ऐसी रस्में जो इसे बनाती हैं औरों से जुदा

विदाई में बेटी को गले लगाना और आशीर्वाद देना

विदाई का पल हर मां के लिए सबसे मुश्किल होता है। इस दौरान, मां अपनी बेटी को गले लगाकर उसे जीवन भर के लिए शुभकामनाएं देती हैं। यह पल आंसुओं से भरा होता है, लेकिन इसमें एक मां का अनकहा प्यार होता है।

 इसे जरूर पढ़ें -  शादी से पहले की ये 6 रस्‍में होती है बेहद खास, इनके बारे में जानें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;