आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर तिल होने से आपके बारे में कई बातों का पता लगाया जा सकता है। ऐसे ही यदि आपके कान में तिल मौजूद है तो ये आपके लिए कई तरह के फल दे सकता है। कान में तिल का होना आपके लिए कई बार शुभ फल दे सकता है और किसी हिस्से पर मौजूद तिल जीवन के लिए अशुभ संकेत भी दे सकता है।
किसी ही व्यक्ति के शरीर के अंगों की बनावट अलग होती है, लेकिन यदि किसी भी हिस्से में तिल मौजूद हो तो ये आपके लिए अलग तरह के फल देता है। अगर आपके चेहरे पर तिल है तो ये आपकी खूबसूरती को बढ़ा सकता है, पैरों में मौजूद तिल आपको यात्रा के लिए प्रेरित करता है, आपकी हथेली में मौजूद तिल पैसों के लेन-देन का प्रतीक हो सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें आपके कान में मौजूद किसी भी तिल से आपके जीवन में होने वाले प्रभावों के बारे में।
कान के ऊपरी भाग पर तिल होने से क्या होता है
अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके कान के ऊपरी हिस्से में तिल मौजूद है तो आपकी बौद्धिक क्षमता और ज्ञान बहुत अधिक है। आप उनमें से हैं जो निरंतर अध्ययन करने की क्षमता रखते हैं और कुछ नया सीखते रहते हैं।
आपके कान के इस हिस्से में तिल होना इस बात का संकेत देता है कि आप जीवन में शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहेंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे। यह आपकी बौद्धिक क्षमता को दिखाता है। यह तिल यह भी संकेत देता है कि व्यक्ति जीवन में उच्च शिक्षा प्राप्त करेगा और अपने ज्ञान के माध्यम से सफलता प्राप्त करेगा।
कान के निचले हिस्से पर तिल होने से क्या होता है
कान के निचले भाग पर तिल का होना किसी भी व्यक्ति के सौंदर्य, रचनात्मकता और कलात्मकता से जुड़ा होता है। ऐसा व्यक्ति कलात्मक और रचनात्मक क्षेत्रों में उत्कृष्ट होता है और उसकी सोच नवीन और सृजनात्मक होती है। ऐसा व्यक्ति कला, संगीत, और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में सफल होता है और हमेशा कुछ अलग करने की क्षमता रखता है।
इसे जरूर पढ़ें: आपका स्वभाव बताते हैं शरीर पर मौजूद ये तिल
कान के बीच में तिल होने से क्या होता है
कान के बीच में तिल होना व्यक्ति के धैर्य, संयम और संतुलित दृष्टिकोण को दिखाता है। ऐसा व्यक्ति जीवन में संतुलन बनाए रखने की क्षमता रखता है और कठिन परिस्थितियों में भी धैर्यपूर्वक काम करता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में समस्याएं ज्यादा समय तक नहीं रहती हैं क्योंकि ये उनका सामना बिना हार माने हुए करता है। आपके भीतर संयम रखने की क्षमता बहुत ज्यादा है।
कान के अंदर तिल होने से क्या होता है
बहुत ही कम लोगों के कान के अंदर तिल मौजूद होता है, यूं कहा जाए कि ये एक दुर्लभ संकेत होता है। यह आपके लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। यह तिल व्यक्ति के आध्यात्मिक ज्ञान, आत्मिक शांति और आंतरिक शक्ति को दर्शाता है।
ऐसा व्यक्ति ध्यान और साधना में रुचि रखता है और उसे आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है। वास्तव में यह आत्मिक शांति और संतोष की ओर इशारा करता है। कान के भीतर तिल का होना व्यक्ति के धन और समृद्धि की ओर संकेत करता है।
ऐसा व्यक्ति आर्थिक रूप से स्थिर होता है और उसे जीवन में आर्थिक समृद्धि मिलती है। यह तिल इस बात का संकेत देता है कि व्यक्ति के पास धन अर्जित करने की क्षमता बहुत अधिक है और वह अपने जीवन में सफल हो सकता है।
दाहिने कान के पीछे की तरफ तिल होने से क्या होता है
जिन लोगों के दाहिने कान के पीछे की तरफ तिल मौजूद होता है वो स्वभाव से ज्यादा खर्चीले होते हैं, जिसकी वजह से ये कई बार फिजूलखर्ची भी करते हैं। ऐसे लोगों का धन किसी अच्छी जगह नहीं लगता है बल्कि ये पैसों का खर्च ऐसी जगह करते हैं जहां आवश्यकता नहीं होती है। अपनी फिजूलखर्ची की आदत की वजह से ये लोग कई बार धोखा खाते हैं और असफल भी हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: पीठ, पेट और छाती पर है तिल तो पंडित जी से जानें उसके शुभ-अशुभ फल
बाएं कान पर तिल होने से क्या होता है
यदि किसी व्यक्ति के बाएं कान पर तिल है तो ये उसके लिए कुछ नकारात्मक संकेत दे सकता है। दरअसल ऐसे लोग गर्म मिजाज के होते हैं और इसकी वजह से कई बार कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ले लेते हैं जो उनके लिए आगे चलकर अच्छे फल नहीं देते हैं। ऐसे लोगों को हमेशा संयम बनाए रखने की सलाह दी जाती है, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी काम करने की वजह से असफल हो सकते हैं। हालांकि यदि ये लोग खुद पर संयम रखें सीख जाते हैं तो बहुत आगे तक जाते हैं और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं।
कान के अलग हिस्सों पर मौजूद तिल आपके बारे में अलग तरह की बातें बताते हैं और इन तिलों का जीवन में शुभ-अशुभ दोनों तरह का फल मिलता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों