Maa Siddhidatri Aarti: सिद्धि और सफलता के लिए महा नवमी के दिन जरूर करें मां सिद्धिदात्री की आरती

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि महा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की आरती समस्त परिवार के साथ गानें से घर का पारिवारिक क्लेश भी सदैव के लिए दूर होता है। 

maha navami ki aarti

Maa Siddhidatri Puja: चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी कि महा नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। यह मां दुर्गा की नवमी शक्ति हैं। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है और मां दर्गा के नव रूपों का आशीर्वाद भी मिलता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि महा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की आरती और उससे मिलने वाले लाभों के बारे में।

मां सिद्धिदात्री की आरती

maa siddhidatri aarti

जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता!! तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता!!

तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धी, तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि!!

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri Bhog 2024: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन मां महागौरी को इन प्रिय चीजों का लगाएं भोग

कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम, हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम!!

तेरी पूजा में न कोई विधि है, तू जगदंबे दाती, तू सर्वसिद्धी है!!

रविवार को तेरा सुमरिन करे जो, तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो !!

तू सब काम कराती है उसके पूरे, कभी काम उसके रहे न अधूरे!!

तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया, रखे जिसके सर पर मैया अपनी छाया!!

सर्व सिद्धी दाती वह है भाग्यशाली, जो है तेरे दर का ही मां अंबे सवाली!!

हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा, महानंदा मंदिर में है वास तेरा!!

मुझे आसरा तुम्हारा ही माता, भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता!!

मां सिद्धिदात्री की आरती के लाभ

महा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की आरती करने से सिद्धियों की प्राप्ति होती है लेकिन सिर्फ एक यही वरदान नहीं है जो मां सिद्धिदात्री से व्यक्ति को मिलता है।

यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri Shubh Rang 2024: आज नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा पर पहनें इस रंग के कपड़े, घर आएगी सुख-समृद्धि

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि महा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की आरती समस्त परिवार के साथ गानें से घर का पारिवारिक क्लेश भी सदैव के लिए दूर होता है।

घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है और मां सिद्धिदात्री की कृपा से घर में हमेशा दिव्य ऊर्जा स्थापित रहती है। यह दिव्य ऊर्जा नकारात्मकता को काटने का काम करती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी कि महा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की आरती पढ़ सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP