हिन्दू पंचांग के अनुसार, महाकुंभ का आरंभ साल 2025 में पौष माह की पूर्णिमा यानी कि 13 जनवरी को होगा। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ में न सिर्फ बड़े पैमाने पर साधु-संतों काजमावड़ा लगता है बल्कि नागा साधु भी बड़ी तादात में कुंभ में हिस्सा लेते हैं। महाकुंभ के दौरान यूं तो कई पारंपरिक रीतियां अलग-अलग साधु-संतों के अखाड़ों द्वारा निभाई जाती है लेकिन महाकुंभ का भव्य आकर्षण होता है नागा साधुओं की शाही बरात। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि महाकुंभ में नागा साधुओं की शाही बरात के निकलने का बहुत खास महत्व है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती से विवाह के लिए जब भगवान शिव कैलाश से अपने ससुराल की ओर चले थे तब उनकी बारात बहुत भव्य और आलौकिक रूप से निकाली गई थी क्योंकि भगवान शिव की बारात में समस्त ब्रह्मांड और तीनों लोकों में विद्यमान देवी-देवता, सुर-असुर, गंधर्व, यक्ष-यक्षिणी, साधु-संत, तांत्रिक, सभी ग्रह आदि शामिल हुए थे। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव कि बारात उस समय से लेकर अब तक की सबसे बड़ी बारात थी।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में महिला नागा साधु का आना क्यों माना जाता है खास?
जब माता पार्वती के साथ भगवान शिव पुनः कैलाश लौटे तब कैलाश के प्रवेश स्थान पर नागा साधु शीश नवाए खड़े थे। भगवान शिव को देख वह सब रोने लगे।
जब भगवान शिव ने उनसे रोने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सब शिव बारात का हिस्सा न बन सके इसलिए वह बहुत दुखी हैं।
तब भगवान शिव ने नगा साधुओं को वचन दिया कि जल्दी ही नागा साधुओं को शाही बारात निकालने का मौका मिलेगा जिसमें भगवान शिव उनके साथ साक्षात होंगे।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से लौटते समय घर ले आएं ये चीजें, सौभाग्य में होगी वृद्धि
जब समुद्र मंथन के दौरान अमृत निकलने के बाद पहली बार महाकुंभ का आयोजन किया गया था तब भगवान शिव की प्रेरणा से नागा साधुओं ने शाही बारात निकालकर महा कुंभ का आरंभ किया था। इस दौरान सभी नागा साधुओं ने भस्म, रुद्राक्ष और फूलों से भव्य श्रृंगार किया था। ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ में नागा साधुओं की निकलने वाली शाही बारात देखना इस बात का संकेत है कि भगवान शिव की आप पर कृपा पूरी तरह से बनी हुई है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।