
हिंदू धर्म में पौष का महीना सूर्य देव और भगवान विष्णु की उपासना के लिए समर्पित माना जाता है। सर्दी के इस मौसम में तुलसी के पौधे की विशेष देखभाल और पूजा का विधान है क्योंकि तुलसी को साक्षात लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। ज्योतिष और शास्त्रों के अनुसार, पौष माह में तुलसी के पास एक विशेष दीप जलाने से घर की दरिद्रता दूर होती है और आर्थिक उन्नति के द्वार खुलते हैं। चूंकि यह महीना आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होता है, इसलिए इस समय की गई छोटी सी पूजा भी दोगुना फल प्रदान करती है। सही विधि से दीपदान करने पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की असीम कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि पौष माह में तुलसी के पास कौन सा दीपक जलाना चाहिए?
पौष माह में धन और समृद्धि बढ़ाने के लिए तुलसी के पास शुद्ध घी का दीपक जलाना सबसे शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, घी का दीपक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। अगर आप विशेष लाभ चाहते हैं तो घी के दीये में एक चुटकी हल्दी डाल दें या फिर लाल कलावा की बाती का उपयोग करें।

लाल बाती और हल्दी दोनों ही भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं और इनके प्रयोग से घर में स्थिर लक्ष्मी का वास होता है। इसके अलावा, अगर घी उपलब्ध न हो तो तिल के तेल का दीपक भी जलाया जा सकता है जो शनि दोष को कम करने और कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मददगार साबित होता है।
यह भी पढ़ें: Paush Maas Ki Puja 2025: पौष माह में किसकी पूजा होती है? जानें सही विधि, नियम और लाभ
तुलसी के पास दीया जलाते समय कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य है अन्यथा पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। दीपक हमेशा गोधूलि बेला यानी शाम के समय यानी कि सूर्यास्त के समय जलाना चाहिए। सुबह की पूजा के बाद शाम को दीपदान करना घर में शांति, सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।
कभी भी दीपक को सीधे जमीन पर न रखें। दीये के नीचे थोड़े से अक्षत या फूलों की पंखुड़ियां जरूर रखें। इसे 'आसन देना' कहा जाता है। दीया जलाने के बाद संभव हो तो तुलसी के पौधे की तीन बार परिक्रमा करें। इससे मन की नकारात्मकता दूर होती है। शाम को तुलसी को स्पर्श किए बिना सिर्फ दीया जलाएं।
यह भी पढ़ें: Kharmas Niyam 2025: क्या खरमास में सोने, चांदी या नए कपड़े खरीदने चाहिए?
पौष मास को 'छोटा सावन' भी कहा जाता है क्योंकि यह भक्ति के लिए श्रेष्ठ है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, पौष माह में तुलसी के पौधे की सेवा करने से व्यक्ति के संचित पापों का नाश होता है और कुंडली में शुक्र व गुरु ग्रह मजबूत होते हैं। ये दोनों ग्रह सुख-सुविधा और धन के कारक माने जाते हैं।

पौष माह में जहां एक ओर तुलसी के पास कलावे की बत्ती वाला घी का दीपक जलाने से घर में धन की वृद्धि होती है तो वहीं, पितरों का महीना होने के कारण तुलसी के पास तिल के तेल का दीया जलाने से पितृ शांत होते हैं। पितरों का आशीर्वाद मिलता है और पितृ दोष का दुष्प्रभाव भी कम होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।