माघ गुप्त नवरात्रि हिंदू धर्म के विशेष पर्वों में से एक है, जिसे माघ माह में मनाया जाता है। यह नवरात्रि 9 दिनों तक चलती है। इसे गुप्त नवरात्रि भी कहा जाता है, क्योंकि इस दौरान विशेष रूप से धार्मिक अनुष्ठान और साधना गुप्त रूप से की जाती है। यह नवरात्रि देवी दुर्गा की पूजा और साधना के लिए समर्पित होती है, जिसमें भक्त 9 दिनों तक उपवासी रहते हुए देवी के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं।
इस नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से साधक मानसिक और आत्मिक शुद्धि के लिए ध्यान, साधना और मंत्र जप करते हैं। यह समय विशेष रूप से तंत्र-मंत्र साधना और गुप्त उपासना के लिए अनुकूल माना जाता है। माघ गुप्त नवरात्रि का महत्व इस बात में भी है कि इसमें व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति में सुधार लाने के लिए विशेष साधनाएं की जाती हैं। भक्तों का विश्वास है कि इस समय की गई पूजा से देवी की कृपा मिलती है और व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि आती है। अब ऐसे में इस नवरात्रि के दौरान कौन सी चीजें भूलकर भी किसी भी व्यक्ति को देने से बचना चाहिए। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
माघ गुप्त नवरात्रि में किसी को न दें नमक
ज्योतिष शास्त्र में नमक को अशुद्ध माना जाता है। माघ गुप्त नवरात्रि एक पवित्र समय होता है जब देवी की उपासना की जाती है। इस दौरान शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। नमक देना अशुभ माना जाता है और इससे घर में कलह और विवाद हो सकते हैं। इतना ही नहीं, माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान तंत्र विद्या की जाती है और नमक नकारात्मक ऊर्जा का कारक माना जाता है। इसलिए इस दौरान किसी भी व्यक्ति को नमक न दें और न ही किसी से लें।
माघ गुप्त नवरात्रि में किसी को न दें लोहे का सामान
माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भा व्यक्ति को लोहे का सामान नहीं देना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि लोहे का सामान देने से व्यक्ति के जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है और स्वास्थ्य पर इसका अशुभ असर पड़ता है। इसलिए लोहे का सामान न दें।
इसे जरूर पढ़ें - Magh Gupt Navratri 2025 Date: माघ गुप्त नवरात्रि कब से होगी शुरू, जानें तिथि और महत्व
माघ गुप्त नवरात्रि में किसी को न दें काले वस्त्र
माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी व्यक्ति को काले वस्त्र नहीं देना चाहिए। इससे व्यक्ति को मनचाहे परिणाम नहीं मिलते हैं और जीवन में कलह-क्लेश की स्थिति भी बनने लग जाती है। इसलिए इस दौरान किसी को भी काले वस्त्र न दें।
इसे जरूर पढ़ें - Magh Gupt Navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान करें इस गुप्त कवच का पाठ, हर मनोकामना हो सकती है पूरी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों