Shani Dev Ka Anokha Mandir: जब भी बात शनिदेव की आती है तो अक्सर लोगों के मन में यही छवि बनती है कि काली शिला, उसपर चढ़ने वाला सरसों का तेल और शनि को पहनाए जाने वाले काले वस्त्र। हर शनि मंदिर में आपको शनिदेव का ऐसा ही रूप देखने को मिलेगा, लेकिन आज हम आपको ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एक ऐसे अनोखे शनि मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जहां शनिदेव को तेल नहीं दूध चढ़ाया जाता है और शनिदेव का सोलह श्रृंगार किया जाता है। चलिए जानते हैं कि कहां है ये मंदिर और क्या है इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा।
कहां लगाया जाता है शनिदेव को सिंदूर?
इंदौर शहर के जूनी इंदौर में मौजूद है शनिदेव का एक अनोखा और अद्भुत मंदिर। जूनी इंदौर के शनि मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है जिसके पीछे का कारण है यहां स्थापित शनिदेव का स्वरूप। इस मंदिर में शनिदेव का सोलह श्रृंगार किया जाता है और शिवलिंग की ही भांति यहां शनिदेव पर दूध चढ़ाया जाता है।
सिंदूरी शनि महाराज के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में शनिदेव की अलग तरह से पूजा की जाती है। यहां शनिदेव को तेल चढ़ाना वर्जित माना गया है। यहान सिर्फ शनिदेव को दूध और जल चढ़ाया जाता है। ऐसी माना जाता है कि एक बार शनिदेव ने इसी स्थान पर भगवान शिव की पूजा करते हुए उनका भव्य श्रृंगार किया था।
उस श्रृंगार से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने शनिदेव को वरदान दिया था कि यह स्थान आज से शनिदेव का ही है और उनका यहां भव्य श्रृंगार किया जाएगा और भी कोई शनिदेव को सिन्दूर चढ़ाएगा उसे साढ़े साती और ढैय्या से मिलने वाले कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी। तब से इस मंदिर में शनिदेव को शाही पोशाकें पहनाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें:Shani Temple: श्री राधा रानी से भूमि उधार लेकर बनवाया था शनिदेव ने अपना ये मंदिर
यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां शनिदेव की पूजा और उनके श्रृंगार में तकरीबन 6 घंटे का समय लगता है। इस मंदिर में शमा के समय आरती से पहले शहनाई भी बजाई जाती है और आरती शुरू होने से लेकर आरती खत्म होने तक शहनाई बजती रहती है। इस मंदिर में सथापित शनिदेव की प्रतिमा को साक्षात माना जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इंदौर में कहां है वो शनि मंदिर जहां शनिदेव का होता है सोलह श्रृंगार और उन्हें लगाया जाता है सिंदूर। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों