Karwa Chauth Gift Ideas 2023: करवा चौथ के दिन अपने पति-पत्नी एक दूसरे को दें ऐसे उपहार, ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें

Karwa Chauth Giuft Ideas 2023: करवा चौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं। 

for husband karwa chauth

(Karwa Chauth) करवा चौथ का पर्व पति-पत्नी के बीच प्यार, स्नेह और सुखी वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना जाता है। इस त्योहार में विशेष रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपवे पति के लिए कठिन निर्जला व्रत रखती हैं।

ऐसा कहा जाता है कि अगर व्रत में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई, तो इसका प्रभाव पति और वैवाहिक जीवन पर पड़ता है, लेकिन इतना कठोर व्रत होने के बाद भी इसे बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है।

इस दिन पति और पत्नी एक दूसरे को उपहार देते हैं, जिससे उनका शादी का बंधन मजबूत हो सके। आमतौर पर करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी को उपहार देता है, लेकिन अगर पत्नी अपने पति को सरप्राइज करना चाहती हैं, तो उनके जरूरत की चीजें उन्हें अवश्य दें। इससे आपके पति बेहद खुश हो सकते हैं।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि करवा चौथ के दिन पत्नी को अपने पति को क्या उपहार देना चाहिए। जिससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

करवा चौथ के दिन पति को दें वॉलेट या लैपटॉप बैग (Give wallet or laptop bag to husband on Karva Chauth)

wallet bag

वॉलेट सभी के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। करवा चौथ के दिन अपने पति को वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन उन्हें गिफ्ट देते समय इस बात का ध्यान रखें कि वॉलेट खाली न दें। वॉलेट में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए अगर आप अपने पति को वॉलेट गिफ्ट कर रही हैं, तो उसमें कुछ पैसे या अक्षत रोली रखकर दें। इससे मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) बेहद प्रसन्न होती हैं और दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023 Chandra Pujan: करवा चौथ के दिन क्या है चांद की पूजा का महत्व?

करवा चौथ के दिन पति को दें इस रंग की घड़ी(Give watch to husband on Karva Chauth)

black watch

करवा चौथ के दिन अपने पति को गोल्डन रंग की घड़ी दें। ज्योतिष शास्त्र के हिसाब गोल्डन या सिल्वर रंग बेहद शुभ माना जाता है। आप चाहें तो काले रंग की घड़ी भी दे सकते हैं। घड़ी देते समय ध्यान रखें कि घड़ी फिटिंग होनी चाहिए और समय ठीक होना चाहिए। इससे सुख और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ के दिन क्या करें और क्या न करें

करवा चौथ के दिन पति को दें मोबाइल एसेसरीज़ (Give mobile accessories to husband on Karva Chauth)

करवा चौथ दिन आप अपने पति को मोबाइल एसेसरीज़ जैसे कि इयर फोन, हेड फोन, माउस पैड, मोबाइल कवर दे सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि उपहार हमेशा किसी पेपर से पैक करके ही दें। मोबाइल एसेसरीज़ कभी खुली न दें। इससे वास्तु दोष (वास्तु दोष उपाय) प्रभावित होता है और व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति को गिफ्ट देने की सोच रही हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP