Job Ke Upay: सूर्य के ढलते ही कपूर के साथ ये 2 चीजें मिलाकर जलाएं, नौकरी में आ रही बाधाएं हो सकती हैं दूर

नौकरी में आ रही परेशानियां हो सकती हैं कम, अगर आप भी पंडित जी द्वारा बताए गए इस आसान से उपाय को घर पर ट्राई करके देखें। लेख में इस उपाय की विधि बताई गई है। 
image

नौकरी करने वालों को हमेशा किसी न किसी बाधा का सामना करना ही पड़ता है। कभी प्रमोशन नहीं होता है तो कभी सैलरी नहीं बढ़ती। इसके अलावा कार्यस्‍थल पर विरोधियों का सामना अलग करना पड़ता है। मगर समय के साथ-साथ समस्‍याएं बढ़ती ही जाएं और आपको नकारात्‍मकता के अलावा कुछ नजर न आए, तो हार मानने से पहले एक बार ज्‍योतिषाचार्य एंव पंडित मनीष शर्मा द्वारा बताए गए कपूर के उपाय को जरूर आजमा कर देखें। पंडित जी कहते हैं, "कपूर शुक्र का प्रतिनिधित्‍व करता है और इस ग्रह के देवता शुक्राचार्य हैं, जो दैत्‍यों के गुरू भी हैं। ऐसे में शुक्र मजबूत रहेगा, तो जीवन से नकरात्‍मकता दूर होगी। इससे आपको नौकरी में बहुत फायदा होगा। खासतौर पर लंबे समय से जो बाधाएं आ रही हैं, वह कम हो जाएंगी।" तो चलिए पंडित जी द्वारा बताए गए कपूर के बहुत ही सरल ज्‍योतिषीय उपाय पर गौरफरमाते हैं।

नौकरी की बाधा दूर करने का सरल उपाय

लाख कोशिशों और मेहनत के बाद भी अगर आपको नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप घर पर ही खुद से एक छोटी सी पूजा कर सकती हैं। इस पूजा की विधि हमें पंडित जी बता रहे हैं।

नौकरी की बाधा दूर करने के लिए पूजा की सामग्री

  • 7 कपूर
  • 7 लौंग
  • 7 बताशे

नौकरी की बाधा दूर करने के लिए पूजा की विधि

एक मिट्अी के बड़े दिए में कपूर, लौंग और बताशों को रखें और जला दें। जब यह जले तो इसे उत्‍तर या पूर्व दिशा में रख दें। पंडित जी बताते हैं, "नौकरी के लिए यह दोनों ही दिशा शुभ होती हैं। अगर यहां पर नकारात्‍मक ऊर्जा का वास होता है, तो आपकी नौकरी को खतरा हो सकता है । इसलिए आपको इसी दिशा में कपूर, लौंग और बताशे जला कर रखने चाहिए।"

यादि आप ऐसा रोज शाम को 7 बजें करती हैं, तो आपके रुके हुए काम, नौकरी में बाधा और सफलता के रास्‍ते आ रही रुकावटें कम हो सकती हैं। पंडित जी कहते हैं, " यह उपाय आपके मन में सकारात्‍मक ऊर्जा भरता है। आपके सोचने का तरीका बदलता है और आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब हो जाते हैं।"

इसे जरूर पढ़ें-Vastu Upay Of Kapoor: इस विधि से करें कपूर के ये 4 उपाय, करियर में तरक्की के साथ मिल सकता है आर्थिक तंगी से छुटकारा

how to remove obstacles in job

नौकरी में बाधा दूर करने के लिए कब करें कपूर का उपाय ?

वैसे तो आप हर दिन शाम को इस उपाय को अपना सकती हैं। यदि आप नियमित रूप से ऐसा न कर पाएं तो आपको शुक्रवार के दिन तो इस उपाय को जरूर अपना कर देखना चाहिए। यदि आप यह उपाय खुद न कर पाएं, तो आपकी बहन या मां भी आपके लिए यह काम कर सकती हैं। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व करता है। ऐसे में इस ग्रह से जुड़े उपाय यदि महिलाएं करें, तो उसका बहुत अच्‍छा असर पड़ता है।

कब नहीं करना चाहिए यह उपाय

यदि आपके घर में कोई गुजर गया है या फिर किसी की अचानक मौत हो गई है, तो आपको यह उपाय नहीं करना चाहिए। किसी भी सूरत में आपको पितृ पक्ष के दौरान इस तरह का कोई उपाय नहीं करना चहिए। दरअसल, इस वक्‍त हमारे पितृ हमसे मिलने आते हैं और इससे उन्‍हें कष्‍ट पहुंचता है। इसके अलावा महिलाओं को महावारी के दौरान इस तरह का कोई भी उपाय नहीं करना चाहिए।

golden astro remedy

उपाय के करने के बाद क्‍या करें ?

सबसे पहली बात तो यह है कि आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि जब आप यह उपाय कर रही हों, तब उस स्‍थान पर कोई भी दूसरा व्‍यक्ति मौजूद न हो। इतना ही नहीं, उपाय करने के बाद जो राख बचे, उसे आपकेा बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए।

नोट- यह उपाय करने पर आपको तुरंत ही लाभ नजर आए, इस बात की कोई गारंटी नहीं है। मगर आप इसे नियमित करती हैं, तो आपको जरूर लाभ होगा।

इसे जरूर पढ़ें-शाम के समय इस एक चीज से जरूर करें आरती, घर के कलह-क्लेश से मिल सकता है छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP