अरे रुकिए! Kankhajura को मारने की गलती न करें...जान लें क्‍या हो सकता है

आषाढ़ गुप्‍त नवरात्रि के 8वें दिन घर में कनखजूरा दिखे तो उसे न मारें, वरना हो सकता है बड़ा अशुभ। पंडित मनीष शर्मा से जानें खास उपाय।
kankhajura significance

कनखजूरे को देखते ही मन में आता है कि उसे मार दें। जाहिर है, जहरिला कीड़ा होने के कारण यह हमें नुकसान पहुंचा सकता है। मगर इसे मारने पर आपका भाग्‍य खराब हो सकता है। दरअसल, कनखजूरे का संबंध राहु ग्रह से होता है। खासतौर पर आषाढ़ गुप्‍त नवरात्रि के 8वें दिन का जुड़ाव तो विशेष तौर पर राहु से होता है। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। महागौरी की पूजा राहु के प्रभाव से बचने के लिए की जाती है। ऐसे में कनखजूरे को इस दिन देखना तक आपके जीवन को अच्‍छे या बुरे तरीके से प्रभावित कर सकता है। हमारी इस विषय में उज्जैन के पंडित मनीष शर्मा से बातचीत हुई है। पंडित जी कहते हैं, "गुप्‍त नवरात्रि के दिनों में वैसे भी किसी जानवर को मारना या मरा हुआ देखना अशुभ होता है। मगर कनखजूरे से अलग-अलग प्रभाव जुड़े हुए हैं। राहु बहुत ही क्रूर ग्रह है और यदि उसका प्रतिनिधित्‍व करने वाले कनखजूरे को नुकसान पहुंचाया जाए, तो आप राज से रंक तक बन सकते हैं।"

इतना ही नहीं पंडित जी ने बताया कि यदि आपको गुप्‍त नवरात्रि के 8वें दिन कनखजूरा घर में रेंगता हुआ दिख जाए तो क्‍या होता है।

मरा हुआ कनखजूरा दिखने पर क्‍या होता है?

आषाढ़ गुप्‍त नवरात्रि के 8वें दिन अगर आपको कहीं भी मरा हुआ कनखजूरा दिख जाए, तो इसका अर्थ कि कोई बहुत बड़ी विपदा आपके ऊपर से टल गई है।

mar jaye kankhajura to kya karen

शादीशुदा महिला को मरा हुआ कनखजूरा दिखे तो क्‍या होता है ?

यदि विवाहित महिला को सुबह सो कर उठते ही गुप्‍त नवरात्रि के 8वें दिन घर पर मरा हुआ कनखजूरा दिख जाए तो यह आपके विवाहित जीवन के लिए अच्‍छा होता है। आपके पति से आपके संबंध अच्‍छे होते हैं।

जानबूझ कर अगर आप कनखजूरे को मार दें तो क्‍या होता है?

राहु के प्रकोप से आपके बनते काम बिगड़ने लगते हैं। आपको बहुत ज्‍यादा आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। यहां तक कि आप अचानक बहुत बीमार पड़ सकती हैं। विवाहित महिलाओं का जीवन क्‍लेश से भर जाता है। कुंवारी कन्‍याओं की शादी में रुकावट आ जाती है।

rahu ke upay

पैर से दबकर मर जाएं कनखजूरा तो क्‍या करें उपाय?

अगर आषाढ़ गुप्‍त नवरात्रि के 8वें दिन आपके पैरों से दबकर कनखजूरा मर जाए, तो आपको पाप लग सकता है और राहु ग्रह आपसे रुष्‍ट हो सकता है। ऐसे में आप घर पर ही कुछ उपाय कर के इस प्रभाव को कम कर सकती हैं-

  • नमक को एक कागज की पुडि़या में बांध कर अपने पास पूरे दिन रखें और रात के लगभग 7 बजे के आस-पास इसे बहते जल में बहा दें।
  • अगर आपके पैरों से दबकर कनखजूरा मर जाए तो आपको भगवान शिव पर 8 मुखी रुद्राक्ष चढ़ाकर उसे साल भर के लिए गले में धारण करना चाहिए। इससे भी राहु का प्रकोप कम हो सकता है।
  • प्रति दिन पक्षियों को बाजरा खिलाने से भी आप राहु के प्रकोप से बच सकती हैं। यह बाजरा आपको अपने घर की छत पर डालने की जगह कितसी तिराहे पर डालना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक समस्‍याएं कम हो जाती हैं।
  • शनिवार के दिन आपको किसी को शाम के वक्‍त सप्‍तधान्‍य यानी 7 प्रकार के अनाज जैसे गेहूं, जौ, बाजरा, चावल, उड़द, चना और मसूर का दान करना चाहिए।

यदि आप यह उपाय कर लें तो कनखजूरे को जाने या अनजाने में मारने से राहु के प्रकोप से खुद को बचा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य धर्म पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP