
सावन माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी इस साल 31 जुलाई, दिन बुधवार को पड़ रही है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कामिका एकादशी की पूजा विधि, मंत्र और समाग्री लिस्ट के बारे में विस्तार से।

कामिका एकादशी के दिन पूजा के लिए सामग्री में शामिल करें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा।
इसके बाद एक चौकी, पीला या लाल कपड़ा चौकी पर बिछाने के लिए और गंगाजल शुद्धि करने के लिए।
फल, फूल, लौंग, आम का पत्ता, नारियल, सुपारी, धूप, दीप, दीया, घी, पीला चंदन, अक्षत और कुमकुम।
भोग लगाने के लिए मिठाई, तुलसी दल, पंचमेवा और माता लक्ष्मी के श्रृंगार के लिए कुछ वस्तुएं आदि।
यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी के दिन घर के मंदिर में रखें ये फूल, बनी रहेगी पारिवारिक शांति
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। फिर भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए शुद्धता से व्रत का संकल्प लें।
गंगाजल से पूजा के स्थान को शुद्ध करें। फिर चौकी बैठाएं और गंगाजल छिड़ककर कोरा वस्त्र पिछाएं।
इसके बाद चौकी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा या फोटो को श्रद्धापूर्वक स्थापित करें।
फिर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को स्नान कराएं। स्नान के बाद उन्हें स्वच्छ वस्त्र एवं गहने पहनाएं।
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को माला पहनाएं, चंदन एवं कुमकुम लगाएं और चावल अर्पित करें।
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को फूल, लौंग, आम का पत्ता, नारियल, सुपारी, धूप आदि चढ़ाएं।
इसके बाद दोनों के सामने घी का दीया जलाएं और भोग में फल, मिठाई, पंचमेवा आदि चीजें रखें।
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के भोग में तुलसी दल अवश्य डालें। फिर दोनों के मंत्रों का जाप करें।
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आरती गाएं और दोनों के भोग को प्रसाद के रूप में बाटें।
यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2024 Daan: कामिका एकादशी के दिन इन चीजों के दान से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

भगवान विष्णु का गायत्री मंत्र: ॐ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्।
नारायण मंत्र: ॐ नारायणाय नमः। इस मंत्र का जाप 21 बार कामिका एकादशी के दिन करें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि सावन माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी के दिन किस विधि से करें पूजा, क्या है सामग्री लिस्ट और कौन से मंत्रों का इस दिन करें जाप। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।