कालाष्टमी का दिन भगवान शिव के रौद्र रूप, बाबा कालभैरव को समर्पित है। हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। इस दिन बाबा कालभैरव की पूजा करने से भक्तों को भय से मुक्ति मिलती है, नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसके अलावा अगर आप सेहत बार-बार बिगड़ती रहती है तो कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा से लाभ हो सकता है। अब ऐसे में कालाष्टमी के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है और भाग्योदय हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
स्वास्थ्य सुधार के लिए कालाष्टमी के दिन उपाय
कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव की पूजा अवश्य करें। उनके मंत्रों का जाप करें, जैसे "ऊं ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरुकुरु बटुकाय ह्रीं।" आप अपनी सुविधानुसार श्री काल भैरव अष्टकम् का पाठ भी कर सकते हैं। माना जाता है कि उनकी कृपा से बीमारियां दूर होती हैं। कालाष्टमी की शाम को काल भैरव मंदिर में या घर पर उनके चित्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। दीपक जलाने के बाद भगवान से अपने अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता लाता है।
इसे जरूर पढ़ें - जून में कालाष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा मुहूर्त और महत्व
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए कालाष्टमी के दिन उपाय
अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं, तो कालाष्टमी का दिन आपके लिए विशेष हो सकता है. यह दिन भगवान काल भैरव को समर्पित है। इस दिन कुछ उपायों को करने से लाभ हो सकता है। आप एक कटोरी में थोड़े से काले तिल और सरसों का तेल मिलाकर रखें। इसे अपने घर के ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। ऐसी मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन का आगमन हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा किस विधि से करें? जानें सामग्री, नियम और महत्व
घर की सुख-शांति और समृद्धि के लिए कालाष्टमी के दिन उपाय
यदि संभव हो तो कालाष्टमी के दिन पीपल के पेड़ की 11 परिक्रमा करें और जल चढ़ाएं। पीपल के पेड़ में देवताओं का वास माना जाता है और ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास हो सकता है। घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए भैरव चालीसा का पाठ करें। यह पाठ नियमित रूप से करने से घर से क्लेश दूर होते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों