Janmashtami 2025: श्री कृष्ण की कृपा से इन 5 राशियों के खुल सकते हैं भाग्‍य... सुख, समृद्धि और सफलता के मिल सकता है आर्थिक लाभ

Janmashtami 2025 पर रोहिणी नक्षत्र और शुभ योग में इन 5 राशियों को मिलेगा श्रीकृष्ण का आशीर्वाद। जानें किसे मिलेगा भाग्य, धन और सफलता का लाभ।
janmashtami 2025

जन्माष्टमी 2025 इस बार बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि 16 अगस्त को पड़ने वाली इस तिथि पर अष्टमी, रोहिणी नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और निशिता काल जैसे दुर्लभ और शुभ संयोग एक साथ बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये विशेष योग कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे।

इस विषय पर हमारी बातचीत भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से हुई। उनका कहना है,"इतना शुभ योग वर्षों में एक बार ही आता है और इस योग का सीधा असर कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा।"

तो आइए जानते हैं, वो कौन-सी भाग्यशाली राशियां हैं जिन्हें इस जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा, सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है।

1. वृषभ (Taurus)

इस जन्‍माष्‍टमी वृषभ राशि के जातकों पर वृद्धि योग का असररहेगा। इस योग के तहत आपको आर्थिक लाभ होगा। इतना ही नहीं, जमीन-जायदाद से जुड़े लाभ भी होंगे। वहीं अगर आपको अब तक नौकरी में परेशानी आ रही थी, तो अब वह समाप्‍त हो जाएगी। आपका वेतन भी बढ़ जाएगा। पारिवारिक जीवन में प्रेम-शांति और मानसिक सुख का अनुभव होगा ।

इसे जरूर पढ़ें-जन्माष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां भगवान श्री कृष्ण हो सकते हैं नाराज

2. कर्क (Cancer)

कर्क राशि के जातकों को इस जन्‍माष्‍टमी प रधन लाभ होगा। आपके परिवार में सुख और समृद्धि आएगी। आप यदि किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं, तो वह भी मजबूत होंगे। आपको विवाह के अवसर प्राप्‍त होंगे। इतना ही नहीं, अगर आप घर में कोई नया सामान लाने के बारे में सोच रही हैं, तो यह दिन उसके लिए भी शुभ है। इस पर्व पर खास जन्माष्टमी पूजा विधि जान लें और उसी के अनुसार भगवान श्री कृष्‍ण की पूजा करें।

Janmashtami lucky zodiac signs

3. सिंह (Leo)

सिंह राशि के जातकों के लिए जन्माष्टमी पर कुछ खास रहेगा। आपको टीम लीड करने का मौका मिलेगा। आपकी प्रतिष्‍ठा में भी वृद्धि होगी। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया हो, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन मिलेगा और आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा। इस दिन आपकोजन्माष्टमी व्रत कथा जरूर पढ़नी चाहिए।

4. कन्या (Virgo)

कन्या राशि के लिए यह समय भाग्य और आर्थिक अवसरों से भरा रहेगा। अचानक धन लाभ, करियर में ठोस प्रगति और व्यक्तिगत जीवन में खुशियां सामने आएंगी। आपको पुराने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा और आप नए संपर्क बनाएंगे और भविष्‍य में वो आपकेा बहुत ज्‍यादा लाभ पहुंचाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें-जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जन्म के समय आखिर क्यों काटा जाता है खीरा, जानें मान्यता

5. धनु (Sagittarius)

धनु राशि के जातकों को इस जन्माष्टमी में बन रहे खास संयोग से लाभ मिलने की संभावना है। श्रीकृष्ण की विशेष कृपा उन्हें आत्मविश्वास, यात्रा-सम्बंधित अवसर और शिक्षा-ज्ञान में वृद्धि का वरदान देगी। इस त्‍योहार पर आपको भरपूर आर्थिक लाभ भी मिलेगा और धन कमाने का कोई बड़ा अवसर भी मिलेगा।

यदि आपकी राशि इनमें से कोई है तो इस जन्माष्टमी पर विशेष रूप से पूजा-अर्चना, दान और मंत्र जप में लीन रहें क्योंकि यह समय निश्चित रूप से आपके लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या जन्माष्टमी के दिन कोई विशेष पूजा या उपाय करने चाहिए?

    हां, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को तुलसी पत्र सहित भोग अर्पण करें, माखन-मिश्री का प्रसाद चढ़ाएं, और रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का ध्यान करें। इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है।
  • भगवान श्रीकृष्ण को कितने तुलसी के पत्ते भोग में अर्पित किए जाने चाहिए?

    भगवान श्रीकृष्ण को भोग में 11 या 21 तुलसी के पत्ते अर्पित करना सबसे शुभ माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी के बिना श्रीकृष्ण कोई भी भोग स्वीकार नहीं करते, इसलिए हर भोग में तुलसी पत्ता अर्पित करना आवश्यक होता है।