जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन हेरा पंचमी की रस्म पर मां लक्ष्मी क्यों हो जाती हैं नाराज, बेहद रोचक है कथा

हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है। यह सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और अनूठी रस्मों का संगम है। इस यात्रा के दौरान कई ऐसी परंपराएं निभाई जाती हैं जो इसे और भी रोचक बनाती हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
jagannath rath yatra 2025 why goddess lakshmi get angry during hera panchami ritual

हर साल ओडिशा के पुरी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा अपने आप में कई सदियों पुरानी परंपराओं और रीति-रिवाजों को समेटे हुए है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण रस्में निभाई जाती हैं, जिनमें से एक है हेरा पंचमी। यह वह दिन है जब भगवान जगन्नाथ की पत्नी, देवी लक्ष्मी, अपने पति से रुष्ट हो जाती हैं। आइए इस लेख में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्ताक से जानते हैं क्या है हेरा पंचमी की यह बेहद रोचक कथा और इसमें मां लक्ष्मी क्यों नाराज होती हैं?

जानें क्या होती है हेरा पंचमी की रस्म?

images (10)

हेरा पंचमी रथ यात्रा के पांचवें दिन मनाई जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी, जो भगवान जगन्नाथ के मंदिर में ही रहती हैं, अपने पति को ढूंढने के लिए गुंडिचा मंदिर आती हैं. कथा के अनुसार, जब भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ मौसी के घर जाते हैं, तो वह अपनी पत्नी मां लक्ष्मी को मंदिर में ही छोड़ जाते हैं. मां लक्ष्मी को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती कि भगवान उन्हें छोड़कर चले गए हैं और वह अकेली रह गई हैं।

हेरा पंचमी की रस्म में मां लक्ष्मी क्यों नाराज होती हैं?

पौराणिक कथा के अनुसार, जब भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर में होते हैं, तो मां लक्ष्मी को उनका वियोग असहनीय हो जाता है. वह अपने पति से मिलने के लिए अत्यंत आतुर होती हैं और यह भी जानना चाहती हैं कि भगवान उन्हें छोड़कर वहां क्या कर रहे हैं. जब वह गुंडिचा मंदिर पहुंचती हैं, तो देखती हैं कि भगवान जगन्नाथ वहां आनंद से रह रहे हैं. यह देखकर उनका क्रोध और बढ़ जाता है.
अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए, मां लक्ष्मी भगवान जगन्नाथ के रथ के एक हिस्से को तोड़ देती हैं. यह प्रतीकात्मक रूप से उनकी नाराजगी और उनके अकेलेपन को दर्शाता है. रथ तोड़ने के बाद, वह गुप्त रूप से वापस अपने मंदिर लौट जाती हैं, ताकि भगवान उन्हें देख न सकें।

इसे जरूर पढ़ें - भगवान जगन्नाथ के रथ का नाम क्या है? जानें रथयात्रा से जुड़े ऐसे ही 15 सवालों के जवाब

हेरा पंचमी का रस्म कब मनाया जाता है?

1_2022_05_31_024832

हेरा पंचमी जगन्नाथ रथ यात्रा के पांचवें दिन मनाई जाती है। जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 को शुरू होगी और इसके अनुसार, हेरा पंचमी 1 जुलाई, 2025 को मनाई जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें - Jagannath Rath Yatra 2025: अलग रूप और गजब लीला, भगवान जगन्नाथ ने कब और क्यों धारण किया था गजानन वेश? पढ़िए इसके पीछे की पौराणिक कथा

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP