image

आटे के डिब्बे में तुलसी की पत्तियां रखने से क्या होता है? एस्ट्रोलॉजर से जानें इस प्रश्न का जवाब

कई बार आप मेहनत और प्रयास करने के बाद भी धन हानि का सामना करती हैं और उसका सही कारण भी नहीं समझ पाती हैं। ऐसे समय में तुलसी से जुड़े विशेष उपाय अपनाना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखता है। कुछ खास दिनों जैसे गुरूवार और शुक्रवार को तुलसी की पत्तियों से किए जाने वाले सरल उपाय आपकी आर्थिक स्थिति को अच्छा बना सकते हैं। आइए जानें इन उपायों के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-09-10, 17:57 IST

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है और जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उसके आस-पास का वातावरण हमेशा शुद्ध बना रहता है। तुलसी के पौधे का केवल धार्मिक महत्व नहीं है बल्कि इससे कई औषधियां भी तैयार की जाती हैं। यही नहीं जिसे घर में तुलसी का पौधा होता है वहां सदैव ही माता लक्ष्मी का वास रहता है। वास्तु और ज्योतिष की मानें रो तुलसी का पौधा घर की उर्जा को संतुलित रखने में मदद करता है। तुसली से जुड़े कई ऐसे उपाय होते हैं जिन्हें आजमाकर आप घर में खुशहाली बनाए रख सकती हैं। इन उपायों में सबसे सरल और प्रभावशाली उपाय है आटे के डिब्बे में तुलसी की पत्तियां डालकर रखना। आटे के डिब्बे में तुलसी की पत्तियां रखने से न केवल घर में अन्न की कभी कमी नहीं होती, बल्कि माता लक्ष्मी का आगमन भी होता है। आइए एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल से जानें कि यह उपाय कैसे किया जाए और इसके क्या लाभ हो सकते हैं।

गुरुवार के दिन करें उपाय

अगर आप विष्णु जी की कृपा दृष्टि घर पर बनाए रखना चाहती हैं तो गुरुवार के दिन तुलसी के 10 पत्ते घर में इस्तेमाल किए जाने वाले आटे के डिब्बे में रख दें। गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। इस दिन यदि आप तुलसी के 10 पत्ते तोड़कर इन्हें अच्छी तरह से सूखा लें और इसे घर में इस्तेमाल होने वाले आटे के डिब्बे में रख दें, तो इससे भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि आपके घर परिवार पर हमेशा बनी रहती है। यही नहीं ऐसा करने से घर में सुख-शांति और धन की प्राप्ति होती है। इस उपाय से आपके जीवन में आने वाली कई समस्याओं से बाहर निकलने में भी मदद मिलती है। यह उपाय आप महीने में एक बार आजमा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: तुलसी का पौधा घर पर रखती हैं तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी

tulsi leaves upay

शुक्रवार के दिन करें उपाय

शुक्रवार को देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इस दिन अगर आप तुलसी की 10 पत्तियां आटे के डिब्बे में रखने से अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती। इस उपाय से घर के भंडार हमेशा भरे रहते हैं। इस उपाय के लिए आप शुक्रवार के दिन ताजे तुलसी के पत्ते तोड़ें। तुलसी की 10 पत्तियों को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें और आटे के डिब्बे में डाल दें। पत्तियों को डिब्बे में रखने के बाद आटे को अच्छी तरह से ढक दें। इस उपाय को करने से घर में समृद्धि और खुशहाली आती है और परिवार के सदस्यों में ऊर्जा और सकारात्मकता बनी रहती है।

यह विडियो भी देखें

tulsi leaves astro upay

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amita rawal (@astrologer_amita)

मंगल को मजबूत करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है, तो आपके जीवन में स्वास्थ्य, साहस और सफलता की राह में बाधाएं आने लगती हैं। ऐसे में आपको मंगल को मजबूत करने की सलाह दी जाती है। मंगल की दशा मजबूत करने के लिए आप आटे के डिब्बे में छह तुलसी की पत्तियां रखें। ऐसा करने से आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है और मंगल को मजबूत करने में मदद मिलती है। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो कार्यक्षेत्र में सफलता, साहस और मानसिक स्थिरता लाना चाहते हैं।

अगर आप भी तुलसी से जुड़े ये उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होगी और सदैव खुशहाली बनी रहेगी। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;